कान्स 2019: लुक पर हिना खान हुईं ट्रोल, सलमान खान ने यूं किया रिएक्ट

कान्स में हिना खान के लुक को लेकर एक मैग्जीन एडिटर ने कमेंट किया. इस पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

कान्स 2019 में टीवी की सुपरस्टार हिना खान ने भी अपना डेब्यू किया. इस मौके पर उनका लुक काफी चर्चा बटोर रहा है. जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक किया उससे उनके प्रशंसक काफी खुश हैं. हालांकि हिना खान के लुक पर कॉन्ट्रोवर्सी भी खड़ी हो गई है. हिना के लुक पर एक मैग्जीन एडिटर ने कमेंट किया था जिसपर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

दरअसल, मैग्जीन के एडिटर ने हिना के लुक्स पर कहा- अचानक से कान्स, "चांदीवली" स्टूडियो बन गया है क्या? इस पर हिना खान समेत कई सारे टीवी सेलिब्रिटीज ने आपत्ति जताई. भारत के प्रमोशन के दौरान सलमान खान से इस बारे में पूछा गया. सलमान इस कमेंट से अंजान थे. मगर जब उन्हें ये वाकया बताया गया तो सलमान ने व्यंगात्मक तरीके से प्रतिक्रिया दी.

सलमान ने कहा- एक एडिटर के लिए ये एक जिम्मेदारी भरा कमेंट है. ये बहुत ही सोच समझ भरा कमेंट है. मुझे नहीं समझ में आया वे क्या कहना चाह रहे थे."

इससे पहले खुद हिना खान ने सोशल मीडिया पर इस पर कमेंट करते हुए कहा- मैं काफी दृढ़ हूं. मैं निरंतर ऐसी ही रहूंगी. मुझे नहीं पता मैं कहां से हूं. ना ही इसकी जरूरत है. कृपया किसी जगह के आधार पर मुझे डिफाइन ना करें. हमेशा की तरह आगे भी मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपने बलबूते पर एक स्थान हासिल करूंगी. ये मेरा आपसे वादा है.

Advertisement

कान्स में हिना खान ने धमाकेदार डेब्यू किया. वे इस दौरान Ziad Nakad के डिजाइनर सिल्वर शिमरी गाउन में नजर आईं. मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और हेयर बन उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. हिना खान इस दौरान काफी स्टनिंग नजर आ रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement