Salman Khan के पैदा होने पर दाई को मिला था इतने रुपये का नेग

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हैं. जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कुछ अनसुनी बातें...

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. 52 साल के हो चुके सलमान की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन सलमान ने सभी मुश्किलों का डटकर सामना किया. सलमान बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हैं. सलमान का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कुछ अनसुनी बातें...

Advertisement

जन्म के समय 4 किलो के थे सलमान

सलमान की दाई रुक्मणि भाटी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था. उस वक्त उनका वजन 4 किलो के आसपास था. बचपन में एकदम गोलमटोल और गोरे चिट्टे थे. सलमान की दाई मां को उनके पैदा होने पर 100 रुपये नेग में मिले थे. यह नेग सलीम खान ने उन्‍हें दिया था. उस दौर में यह रकम बहुत मायने रखती थी.

बता दें कि सलमान के जन्‍म के बाद उनका पूरा खयाल रखने का काम रुक्मणि ने किया था. एक्टर का बचपन से ही खास ख्‍याल रखा जाता था. मालिश के लिए खासतौर पर सियागंज से तिल्ली का तेल लाते थे. इसी तेल से रोजाना एक घंटे सलमान की मालिश की जाती थी.

Advertisement

सलमान अपने हाथ में एक खास नीले पत्‍थर का ब्रेसलेट पहनते है, जिसे वे खुद के लिए बहुत लकी मानते है. ऐसा ही ब्रेसलेट उनके पिता सलीम भी पहनते हैंमालूम हो, सलमान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

सलमान ने संवारी इन हस्तियों की जिंदगी

सलमान खान का फ्रेंड सर्कल बहुत बड़ा है. एक्टर ने बॉलीवुड को कई नए चेहरे दिए हैं. उन्होंने कई सेलिब्रिटीज को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. उनका करियर बनाया. सलमान ने जहां सोनाक्षी सिन्‍हा, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी जैसे स्‍टार किड्स को लॉन्च किया वहीं जरीन खान, कटरीना कैफ, स्नेहा उलाल और डेजी शाह जैसे नाम भी दिए. उन्होंने अपने जीजा आयूष शर्मा को लवरात्र‍ि बॉलीवुड में लॉन्च किया. सलमान खान प्रनूतन बहल को जाकिर इकबाल के अपोजिट लॉन्च करने जा रहे हैं. प्रनूतन बहल बेहतरीन अदाकारा नूतन की पोती हैं. एक्‍टर मोहनीश बहल की बेटी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement