वीकेंड का वार में पहुंचे वरुण, सलमान को दिया सुई-धागा चैलेंज

सुई धागा का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पर पहुंचे वरुण धवन, सलमान को दिया "टास्क"

Advertisement
Bigg Boss 12 Bigg Boss 12

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में रविवार रात 9 बजे सलमान खान के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे. वे अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. इस दौरान वरुण ने सलमान को सुई धागा चैलेंज दिया, जिसमें उन्हें सुई में धागा पिरोना था.

सलमान ने न सिर्फ ये चैलेंज जीता, बल्क‍ि सुई धागा से कपड़े पर SK भी लिखा. वरुण धवन की सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. ये फिल्म स्क‍िल इंडिया के कॉन्सेप्ट को प्रमोट करती है.

Advertisement

वीकेंड का वार में पहले दिन यानी शनिवार को सलमान के सामने ही जसलीन ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने दीप‍क को लताड़ लगा दी. जसलीन ने कहा कि जब वे बोल रही हों तो बीच में न बोलें.

सलमान ने बताया कि इस हफ्ते जो दो कंटेस्टेंट बाहर जाने से बचे रहेंगे वे हैं दीप‍िका कक्कड़ और सृष्ट‍ि रोड़े.सलमान ने अनूप और जसलीन की जोड़ी को दुनिया का सबसे अच्छा कपल बताया. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते घर में बहुत कुछ हुआ. घर में तीन जोडियां पहले ही सप्ताह में नॉमिनेट हो गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement