बिग बॉस 14 पर कोरोना की आंच, इस साल देर से शुरू होगा सलमान का शो!

सलमान खान के शो बिग बॉस का फैंस को पूरे साल इंतजार रहता है. लेकिन कोरोना काल में जैसे कि सब कुछ बदल गया है. कहा जा रहा है कि अक्टूबर में शुरू होने वाला बिग बॉस इस साल देरी से शुरू होगा.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है. फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर शो की लॉन्चिंग तक आगे खिसकी है. अब खबर है कि देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 इस साल देरी से दस्तक दे सकता है.

बिग बॉस 14 पर कोरोना का ग्रहण

मालूम हो, सलमान खान के इस शो का फैंस को पूरे साल इंतजार रहता है. लेकिन कोरोना काल में जैसे कि सब कुछ बदल गया है. इसलिए बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में शुरू होने वाला सलमान खान का शो बिग बॉस इस साल देरी से शुरू होगा. सूत्र के अनुसार, बिग बॉस 14 अक्टूबर के आखिर में शुरू हो सकता है. शो में एंटर करने से पहले सभी 16 कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट होगा.

Advertisement

बोरिंग है स्वरा भास्कर की रसभरी, कमजोर कहानी को अपने रिस्क पर देखें

''घर को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा, घर में रखे सभी आइटम को भी सैनिटाइज किया जाएगा. शूटिंग के वक्त पूरी शेफ्टी बरती जाएगी. 16 कंटेस्टेंट्स में से 13 सेलेब्स होंगे और 3 कॉमनर होंगे. मेकर्स ने अभी 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है. जिसमें से सिर्फ 16 लोग ही बिग बॉस हाउस में जाएंगे.''

फैंस के लिए गुडन्यूज, दिवाली-क्रिसमस पर रिलीज होगी अक्षय-रणवीर की फिल्म सूर्यवंशी-83

बिग बॉस में इस साल की थीम भी यूनीक होगी. खबरों का कहना है कि बिग बॉस 14 जंगल थीम पर बेस्ड होगा. अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स में सीजन 14 के लिए जिन सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. उनमें अलीशा पंवार, आंचल खुराना, आकांक्षा पुरी, जैस्मिन भसीन, मानसी श्रीवास्तव, साहिल खान, शांतिप्रिया शामिल हैं.

Advertisement

हालांकि अभी इन सभी बातों पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. देखना होगा कि कोरोना की वजह से बिग बॉस में दर्शकों को क्या क्या फेरबदल देखने को मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement