बाइक से ज्यादा महंगी है सलमान की Being Human साइकिल, जानें कीमत

सलमान खान की बीइंग ह्यूमन साइकिल रेंज अब आप खरीद सकते हैं. अगर कीमत की बात कर रहे हैं तो ये किसी बाइक को आराम से टक्कर देगी और इसे लेने पर आपको बीइंग रिच वाली फीलिंग आएगी...

Advertisement
Salman-Sohail on cycles Salman-Sohail on cycles

मेधा चावला

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

सलमान खान की Being Human क्लोदिंग लाइन काफी पॉपुलर रही है. इसी से प्रेरित होकर वह अब साइकिल की रेंज भी लेकर आए हैं. इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी और अब इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. ये साइकिलें एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

सलमान खान के फाउंडेशन से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि Being Human साइकिल पूरी तरह सलमान खान का कॉन्सेप्ट है और लंबे समय तक इस पर एक बड़ी टीम ने काम किया है. सलमान खान इस पर पिछले दिनों राइड करते भी दिखे थे और ये साइकिल वाकई सुंदर और स्टाइलिश हैं.

Advertisement

सलमान ने शुरू की वरुण धवन के साथ इस फिल्म की शूटिंग...

कैसे हैं साइकिल के मॉडल

बताया जा रहा है कि ये साइकिलें एकदम स्लीक और बैटरी से चलने वाली हैं. तभी इनको ई-साइकिल कहा जा रहा है. साइकिल चलाने वाले इनको 5 मोड में चला सकते हैं तो बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डिजाइंस भी उपलब्ध हैं. बताया जा रहा है कि BH12 और  BH27 मॉडल्स में ये साइकिलें अध‍िकतम 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं.

सलमान के बिना ये डाललॉग अधूरे ही होते...

इनमें LED लाइट्स के साथ मकैनिकल ड‍िस्क ब्रेक और एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन भी है.

कितने में मिलेगी सलमान वाली साइकिल

BH12 मॉडल का रेट 40,323 रुपये और BH27 मॉडल की प्राइस रेंज 57,577 रुपये है. ये मॉडल अमेजन से खरीदे जा सकते हैं.

Advertisement

ये साइकिल 4 कलर रेंज- लाल सफेद पीला और ब्लैक में उपलब्ध है. वैसे आप इनको लेंगे तो सलमान के फैन और बीइंग ह्यूमन होने के साथ ही आपको बीइंग रिच वाली फीलिंग भी खूब आएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement