सलमान खान की Being Human क्लोदिंग लाइन काफी पॉपुलर रही है. इसी से प्रेरित होकर वह अब साइकिल की रेंज भी लेकर आए हैं. इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी और अब इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. ये साइकिलें एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
सलमान खान के फाउंडेशन से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि Being Human साइकिल पूरी तरह सलमान खान का कॉन्सेप्ट है और लंबे समय तक इस पर एक बड़ी टीम ने काम किया है. सलमान खान इस पर पिछले दिनों राइड करते भी दिखे थे और ये साइकिल वाकई सुंदर और स्टाइलिश हैं.
सलमान ने शुरू की वरुण धवन के साथ इस फिल्म की शूटिंग...
कैसे हैं साइकिल के मॉडल
बताया जा रहा है कि ये साइकिलें एकदम स्लीक और बैटरी से चलने वाली हैं. तभी इनको ई-साइकिल कहा जा रहा है. साइकिल चलाने वाले इनको 5 मोड में चला सकते हैं तो बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डिजाइंस भी उपलब्ध हैं. बताया जा रहा है कि BH12 और BH27 मॉडल्स में ये साइकिलें अधिकतम 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं.
सलमान के बिना ये डाललॉग अधूरे ही होते...
इनमें LED लाइट्स के साथ मकैनिकल डिस्क ब्रेक और एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन भी है.
कितने में मिलेगी सलमान वाली साइकिल
BH12 मॉडल का रेट 40,323 रुपये और BH27 मॉडल की प्राइस रेंज 57,577 रुपये है. ये मॉडल अमेजन से खरीदे जा सकते हैं.
ये साइकिल 4 कलर रेंज- लाल सफेद पीला और ब्लैक में उपलब्ध है. वैसे आप इनको लेंगे तो सलमान के फैन और बीइंग ह्यूमन होने के साथ ही आपको बीइंग रिच वाली फीलिंग भी खूब आएगी.
मेधा चावला