सलमान खान-अर्जुन की 'दुश्मनी' में न‍िशाने पर बोनी कपूर, क्या मलाइका हैं वजह?

Arjun -Malaika's romance affects Boney Kapoor's film : अर्जुन कपूर संग मलाइका अरोड़ा के र‍िश्ते इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.

Advertisement
मलाइका-अर्जुन कपूर PHOTO: इंस्टाग्राम मलाइका-अर्जुन कपूर PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

Arjun -Malaika's romance affects Boney Kapoor's film :  अर्जुन कपूर संग मलाइका अरोड़ा के र‍िश्ते इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. इस रिश्ते को लेकर सलमान खान और अर्जुन कपूर के बीच अदावत की बात भी सामने आती रही है. अब एक चर्चा यह भी आ रही है कि मलाइका संग बेटे की प्रेम कहानी का खामियाजा बोनी कपूर को झेलना पड़ रहा है.

Advertisement

डेक्कन क्रोन‍िकल ने अपनी एक र‍िपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोनी कपूर ने दो बड़े प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान को साइन किया था. ये प्रोजेक्ट थे, वांटेड 2 और नो एंट्री में एंट्री. लेकिन सलमान ने दोनों ही प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया है.

सलमान ने प्रोजेक्ट छोड़ने की वज‍ह भी नहीं बताई है. माना जा रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका के रिश्ते की वजह से सलमान ने इस तरह से प्रोजेक्ट ड्रॉप कर दिया. इन दोनों फिल्मों के पहले पार्ट में सलमान नजर आए थे. वांटेड से सलमान के करियर को नई दिशा भी मिली थी.

दरअसल, अर्जुन और मलाइका इन द‍िनों कई मौकों पर अपने रिश्ते को जाहिर करते नजर आए.

Advertisement

वैसे सलमान खान की अर्जुन कपूर से नाराजगी कोई नई नहीं है. कथित तौर पर अर्जुन कपूर, सलमान की बहन अर्प‍िता को डेट कर चुके हैं. दोनों का र‍िश्ता लंबा नहीं चल सका. इसके बाद अर्जुन कपूर की दोस्ती मलाइका संग हुई. कुछ र‍िपोर्ट्स में तो मलाइका और अरबाज के तलाक की वजह अर्जुन को माना गया. हालांकि सलमान के बोनी कपूर संग र‍िश्ते काफी अच्छे रहे हैं.

बीते द‍िनों मलाइका और अर्जुन की नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. पिछले दिनों मलाइका, अर्जुन के परिवार में भी नजर आईं. मलाइका, अर्जुन कपूर के चाचा, संजय कपूर के परिवार संग दिखी थीं. तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों की शादी को लेकर बात होने लगी है. हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल भारत की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वे दबंग 3 में काम शुरू करेंगे. अर्जुन कपूर भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट इमं व्यस्त हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement