बैटल ऑफ सारागढ़ी: करण और अजय के झगड़े से सलमान ने पीछे खींचे हाथ

सलमान खान ने सारागढ़ी के युद्ध पर बनने वाली फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं. ऐसा उन्होंने अजय से अपनी दोस्ती बरकरार रखने के लिए किया है. अजय ने बताया सलमान ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं.

Advertisement
Karan Johar, Karan Johar and Salman Khan Karan Johar, Karan Johar and Salman Khan

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी दोस्ती का खास ख्याल रखते हैं. वे ऐसा जोखिम नहीं लेते, जिससे उनके रिश्तों पर आंच आए. हाल ही में उन्होंने इसका एक उदाहरण पेश किया.

अजय देवगन ने दी गालियां, इसलिए टूटा काजोल से रिश्‍ता: करण जौहर

मामला कुछ यूं है कि करण जौहर और सलमान खान मिलकर सारागढ़ी के युद्ध पर फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में साइन करने का फैसला लिया गया था. लेकिन जब सलमान खान को पता चला कि अजय देवगन पहले ही सारागढ़ी के युद्ध पर फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके हैं तो उन्होंने करण के साथ फिल्म बनाने का अपना इरादा बदल लिया. उन्हें लगा कि अजय देवगन और करण जौहर का इन फिल्मों का आमना-सामना होना तय है. फिल्मों के क्लैश को लेकर दोनों का विवाद पुराना है. ऐसे में सलमान खान करण जौहर का साथ देकर अजय देवगन से अपनी दोस्ती खतरे में नहीं डालना चाहते. इसी के चलते उन्होंने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए.

Advertisement

Forbes List: सलमान और अक्षय कमाई में टॉप पर, अमिताभ टॉप-20 से बाहर

अजय ने इस मामले में हाल ही में कहा, 'सलमान खान सारागढ़ी के युद्ध पर फिल्म नहीं बना रहे हैं. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि उनके अलावा कोई इस विषय पर फिल्म बना रहा है या नहीं! मैं यह फिल्म बना रहा हूं लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. मैं इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाऊंगा. इस फिल्म के लिए मुझे कम से कम 2 साल का समय चाहिए. यदि कोई सारागढ़ी पर फिल्म बनाना चाहता है तो बनाए और रिलीज करे. मैं अपनी फिल्म उसके बाद रिलीज कर लूंगा. लेकिन मेरा फिल्म बनाना तय है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement