कैप्टन मार्वल की फिल्म Avengers: Endgame 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर जोए रूसो इन दिनों भारत में इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ के साथ इंटरव्यू के दौरान जोए ने बताया कि Avengers: Age of Ultron का एक सीन रजनीकांत की रोबोट फिल्म से प्रभावित था लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया. रूसो ने बताया कि उन्होंने सलमान खान की दबंग फिल्म देखी है और उन्हें फिल्म का कैमरा वर्क बहुत पसंद आया.
इंटरव्यू के दौरान जब रूसो से पूछा गया कि वे सलमान और रजनीकांत को एवेंजर्स फिल्म के किस किरदार के लिए कास्ट करना पसंद करेंगे, इसके जवाब में रूसो ने कहा कि वे सलमान को हल्क और रजनीकांत को आयरन मैन के लिए फिट मानते हैं. रूसो ने बताया कि उन्होंने पिछले सात सालों में कई बॉलीवुड फिल्में देखी हैं. वे ज्यादातर फिल्में ट्रैवल के दौरान ही देखना पसंद करते है. डायरेक्टर ने बताया कि सलमान खान और उनकी फिल्म दबंग के बारे में खूब चर्चा सुनी थी जिसके बाद उन्होंने फ्लाइट में दंबग देखी.
गौरतलब है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इन दिनों वे मध्यप्रदेश के महेश्वर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था. इसके बाद दबंग 2 के निर्देशन की कमान अरबाज खान ने खुद संभाली थी. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. दबंग 3 अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
aajtak.in