भांजे संग सलमान खान का फन डे, नाना सलीम खान की पीठ पर आहिल शर्मा की सवारी

Salman Khan and Salim Khan playtime with Ahil Sharma अर्पिता खान शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान और सलीम खान, आहिल शर्मा के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान, सलीम खान, आहिल शर्मा (इंस्टाग्राम) सलमान खान, सलीम खान, आहिल शर्मा (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

अर्पिता खान शर्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान और सलीम खान, आहिल शर्मा के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. वहीं सलमान खान ने आहिल को पकड़ा हुआ है. मामा और नाना संग मस्ती करते हुए आहिल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

अर्पिता ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Sunday-Funday ! Family Time 😘 Nana & Mamu Loving. वीडियो में सलमान खान आहिल को चश्मा पकड़ने को कहते हैं. वहीं सलीम खान पोते आहिल को कह रहे हैं कि किधर जाने का है. फैंस के बीच तीनों की ये बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है. बता दें, सलमान खान भांजे आहिल से काफी अटैच्ड है. फ्री टाइम में वे आहिल के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

इससे पहले भी आहिल का नाना की पीठ पर सवारी करते हुए वीडियो सामने आया था. अर्पिता ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में सलीम खान कह रहे थे- ''तुझे शर्म नहीं आती, नाना की पीठ में बैठकर किधर जाने का है?'' कैप्शन में अर्पिता ने लिखा- ''ये देखना बहुत शानदार है कि मेरे पिता 83 की उम्र में आहिल के साथे ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो उन्होंने मेरे साथ की होंगी. और वो मुझे याद नहीं हैं. जिंदगी भर की यादें. लव यू डैड/नाना.''

Advertisement

बता दें, आहिल खान परिवार में सभी के लाडले हैं. हर कोई आहिल से बेहद प्यार करता है. मामू सलमान खान संग आहिल के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें दोनों आपस में खेलते और मस्ती करते हुए नजर आते हैं. आहिल मामा सलमान की फिल्म के सेट पर भी नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement