अर्पिता खान शर्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान और सलीम खान, आहिल शर्मा के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. वहीं सलमान खान ने आहिल को पकड़ा हुआ है. मामा और नाना संग मस्ती करते हुए आहिल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
अर्पिता ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Sunday-Funday ! Family Time 😘 Nana & Mamu Loving. वीडियो में सलमान खान आहिल को चश्मा पकड़ने को कहते हैं. वहीं सलीम खान पोते आहिल को कह रहे हैं कि किधर जाने का है. फैंस के बीच तीनों की ये बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है. बता दें, सलमान खान भांजे आहिल से काफी अटैच्ड है. फ्री टाइम में वे आहिल के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
इससे पहले भी आहिल का नाना की पीठ पर सवारी करते हुए वीडियो सामने आया था. अर्पिता ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में सलीम खान कह रहे थे- ''तुझे शर्म नहीं आती, नाना की पीठ में बैठकर किधर जाने का है?'' कैप्शन में अर्पिता ने लिखा- ''ये देखना बहुत शानदार है कि मेरे पिता 83 की उम्र में आहिल के साथे ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो उन्होंने मेरे साथ की होंगी. और वो मुझे याद नहीं हैं. जिंदगी भर की यादें. लव यू डैड/नाना.''
बता दें, आहिल खान परिवार में सभी के लाडले हैं. हर कोई आहिल से बेहद प्यार करता है. मामू सलमान खान संग आहिल के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें दोनों आपस में खेलते और मस्ती करते हुए नजर आते हैं. आहिल मामा सलमान की फिल्म के सेट पर भी नजर आते हैं.
aajtak.in