सलमान खान और कटरीना कैफ इस साल ईद पर शादी करने जा रहे हैं लेकिन ये शादी रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में होगी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और कटरीना की बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी फिल्म भारत के लिए एक वेडिंग सीक्वेंस शूट किया जा रहा है. इस गाने के लिए सेट पर खास तैयारियां भी की गई हैं. सेट को फूलों से सजाया गया है. गौरतलब है कि सलमान की इस फिल्म में शादी 72 साल की उम्र में होगी. उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर कहा था - 'भारत में जो मेरा किरदार है, उसकी शादी भी 72 साल तक नहीं होती है. मैं भी उसी को फॉलो कर रहा हूं.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'भारत' का ये गाना एक शादी का सॉन्ग होगा. सलमान अपनी हालिया फिल्मों में एक्शन हीरो के रोल में नज़र आए हैं. ऐसे में स्क्रिप्ट्स की डिमांड न होने के चलते वे कम ही वेडिंग सॉन्ग्स में नज़र आते हैं. करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान वेडिंग सॉन्ग 'साजन जी घर आए' में नज़र आए थे जो आज भी उनके फैंस के जहन में ताज़ा है. इसके अलावा 'हम दिल दे चुके सनम' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के वेडिंग सॉन्ग्स काफी लोकप्रिय रहे हैं.
फिल्म 'भारत' के सेट से कटरीना की एक फोटो भी वायरल हो चुकी है, जिसमें वो ब्राइड के लुक में दिख रही हैं. इससे पहले सलमान और कटरीना ने माल्टा में एक गाने के शूटिंग की थी. इस तस्वीर को सलमान और कटरीना दोनों ने ही शेयर किया था. सलमान और कटरीना इससे पहले अली अब्बास जफर की ही फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' में नज़र आ चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और फैंस ने कैट और सलमान की जोड़ी को काफी पसंद किया था. 'भारत' फिल्म के सेट पर कैटरीना और सलमान क्रिकेट खेलते भी नजर आ चुके हैं. भारत में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे.
aajtak.in