सलमान खान ने लॉन्च की दोस्त शाहरुख की अगली फिल्म, देखें तस्वीर

वापस हुई दोस्ती सलमान खान और शाहरुख खान को बहुत रास आ रही है. शायद तभी सलमान ने खुद शाहरुख की अगली फिल्म की पहली तस्वीर पेश की है...

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

मेधा चावला

  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी तीसरी बार बन रही है. वैसे, इस बार क्रेडिट जाता है इम्त‍ियाज अली को जो इन दोनों को साथ ला रहे हैं.

अभी इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है. और जानते हैं, इसे फैन्स के सामने लाने वाले हैं खुद सलमान खान . लगता है वापस हुई दोस्ती सलमान खान और शाहरुख खान को बहुत रास आ रही है. शायद तभी सलमान ने खुद शाहरुख की अगली फिल्म की पहली तस्वीर पेश की है.

Advertisement

अब इस ट्वीट से जाहिर है कि शाहरुख की यह फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. और फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. वैसे सलमान के अलावा 'डि‍यर जिंदगी' में शाहरुख खान के साथ काम करने वालीं आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है.

देखें अपने दोस्तों की इस फेवर पर शाहरुख खान ने क्या ट्वीट किया है -

 बता दें कि  यह फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चा में है.

Thank u @beingsalmankhan & @aliaa08 for the date of Imtiaz’s film. Ab bas title dhoond do! Wot u seek is seeking u… pic.twitter.com/rePpfmWAtw — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 29, 2016

शाहरुख और अनुष्का इसके लिए कई विदेशी लोकेशंस पर शूटिंग भी कर चुके हैं. इससे पहले शाहरुख और अनुष्का साथ में 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक हैं जान' में साथ नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement