शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी तीसरी बार बन रही है. वैसे, इस बार क्रेडिट जाता है इम्तियाज अली को जो इन दोनों को साथ ला रहे हैं.
अभी इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है. और जानते हैं, इसे फैन्स के सामने लाने वाले हैं खुद सलमान खान . लगता है वापस हुई दोस्ती सलमान खान और शाहरुख खान को बहुत रास आ रही है. शायद तभी सलमान ने खुद शाहरुख की अगली फिल्म की पहली तस्वीर पेश की है.
अब इस ट्वीट से जाहिर है कि शाहरुख की यह फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. और फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. वैसे सलमान के अलावा 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान के साथ काम करने वालीं आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें अपने दोस्तों की इस फेवर पर शाहरुख खान ने क्या ट्वीट किया है -
बता दें कि यह फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चा में है.
मेधा चावला