सिर्फ 7 मिनट कोर्ट में रुके सलमान खान, ऐसे पूरी हुई कार्यवाही

जज ने कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले सलमान से उनका नाम पूछा. इसके बाद सलमान को बताया गया कि आपके खिलाफ दो मामले हैं. दोनों आर्म्स एक्ट के तहत हैं. आपको दोनों मामलों में बरी किया जाता है.

Advertisement
अभिनेता सलमान खान अभिनेता सलमान खान

विजय रावत

  • जोधपुर,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

18 साल पुराने जिस केस पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी उसे अंजाम तक पहुंचाने में महज 7 मिनट की कार्यवाही हुई. बुधवार को सलमान खान के कोर्ट में पेश होने और बरी होने में बाद निकलने में बस इतना ही समय लगा.

बुधवार सुबह 11 बजे तक सलमान खान नहीं पहुंचे थे. इसके बाद जज ने सलमान के वकील से कहा- आधे घंटे में अपने मुवक्किल को पेश कीजए, नहीं तो फैसला लंच के बाद सुनाया जाएगा. इसके बाद जज उठकर अपने चैंबर में चले गए. ठीक 11:40 बजे सलमान कोर्ट पहुंचे. इसके बाद सलमान के आने की जज को सूचना दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-#SalmanNotGuilty: इन कारणों से हुए बरी, वकील बोले- ये तो होना ही था

जज ने कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले सलमान से उनका नाम पूछा. इसके बाद सलमान को बताया गया कि आपके खिलाफ दो मामले हैं. दोनों आर्म्स एक्ट के तहत हैं. आपको दोनों मामलों में बरी किया जाता है.

जज-आपको कुछ कहना है?

सलमान-नहीं.

जज-आपको संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है सबूत और गवाह ये साबित नहीं कर पाए कि उस रात आपके पास हथियार थे.

 

सलमान कुल 7 मिनट कोर्ट रूम में रहे. बरी होने के बाद सलमान ने कोर्ट रूम में लोगों से हाथ मिलाए. उन्होंने बहन अलवीरा को गले लगाया और फिर वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ें-आर्म्स केस: 18 साल बाद आया डेढ़ लाइन का फैसला और सलमान हो गए बरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement