16 फैक्ट्स: क्या है सलमान खान का असली नाम, कौन से साबुन पसंद?

Salman Khan 53rd Birthday सलमान को फैंस प्यार से दबंग खान, चुलबुल पांडे और भाईजान कहकर पुकारते हैं.  उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े Unknown facts.

Advertisement
 सलमान खान (फोटो : इंस्टाग्राम) सलमान खान (फोटो : इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

Salman Khan 53rd Birthday सलमान खान को फैंस प्यार से दबंग खान, चुलबुल पांडे और भाईजान कहकर पुकारते हैं. वे अपने करियर की बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्में करोड़ क्लब में एंट्री की गारंटी मानी जाती है. सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ हिट रही. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव आए. सलमान खान के फैंस उनसे हमेशा से एक खास सवाल पूछते आए हैं, वो ये कि एक्टर शादी कब करेंगे?

Advertisement

चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े Unknown facts.

#1. सलमान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.

#2. सलमान खान ने मूवी बीवी हो तो ऐसी (1988) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वे सपोर्टिंग रोल में थे. कइयों को लगता है कि एक्टर की पहली फिल्म मैंने प्यार किया (1989) है.

#3. सलमान की दूसरी मूवी मैंने प्यार किया को कई भाषाओं में डब किया गया था. फिल्म के टाइटल को मजेदार नाम दिए गए थे. जैसे When Love Calls (इंग्लिश), Te Amo (स्पैनिश), Prema Paavuraalu (तेलुगू), Kaadhal Oru Kavithai (तमिल) and Ina Praavukal (मलयालम).

#4. कहा जाता है कि मूवी मैंने प्यार किया की रिलीज के बाद सलमान खान 6 महीने तक बेरोजगार रह थे.

#5. वे बचपन में हीरो नहीं, बल्कि अपने पिता सलीम की तरह लेखक बनना चाहते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

Advertisement

#6. 15 से ज्यादा फिल्मों में सलमान खान का कैरेक्टर नेम प्रेम रहा है. इनमें मैंने प्यार किया, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, जुड़वा, दीवाना मस्ताना, बीवी नंबर-1, हम साथ साथ हैं. नो एंट्री आदि.

#7. अपने फिल्मी करियर में सलमान खान ने कटरीना कैफ के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की है. दोनों की आगामी मूवी भारत है.

#8. सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री का गॉड फादर भी कहा जाता है. उन्होंने कई स्टार किड्स और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड पर्सनैलिटी को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. इनमें सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, आयुष शर्मा, सूरज पंचोली, जरीन खान, स्नेहा उलाल, भूमिका चावला, जहीर इकबाल, प्रनूतन बहल शामिल हैं.

#9. सलमान खान का कई एक्ट्रेसेस से अफेयर भी चर्चा में रहा. इनमें सोमी अली, संगीता बिजलानी, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, यूलिया वंतूर शामिल हैं.

#10. एक्टर को बचपन से स्‍विमिंग का शौक रहा है. वे स्‍कूल टाइम में चैंपियन भी रह चु‍के हैं. सलमान खान मल्टी टैंलेंटेड हैं. वे बहुत अच्छी पेंटिंग भी करते हैं. उन्हें सिंगिग भी आती है. अपनी कई फिल्मों में उन्होंने गाना भी गाया है.

#11. सलमान खान को एक गंभीर बीमारी भी है. जिसे Trigeminal Neuralgia कहते हैं.  ये एक तरह का फेसियल नर्व डिसऑर्डर है. इसे suicide disease भी कहा जाता है.

Advertisement

#12. सलमान खान अपना 53वां जन्मदिन मुंबई स्थित पनवेल के फार्म हाउस पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. मालूम हो कि ये फार्म हाउस 150 acres में बना है. इसमें स्विमिंग पूल और जिम एरिया बना हुआ है.

#13. सलमान हमेशा अपने हाथ में turquoise stone ब्रेसलेट पहनते है. वे उसे खुद के लिए बहुत लकी मानते है. ऐसी ही सिमिलर ब्रेसलेट उनके पिता सलीम भी पहनते हैं.

#14. मुंबई में सलमान खान के नाम पर उनके फैंस ने एक रेस्टोरेंट खोला है. जिसका नाम भाईजान रखा है.

#15. सलमान खान को फैमिली एक्टर कहा जाता है. वो इसलिए क्योंकि उनकी फिल्मों में इंटीमेट सीन्स नहीं होते हैं. करिश्मा कपूर के साथ मूवी जीत को छोड़ उन्होंने स्क्रीन पर किसी और फिल्म में इंटीमेट सीन नहीं किया है, ना ही लिपलॉक सीन.

#16. सलमान खान को साबुन से बहुत प्यार है. Natural ingredients से बने साबुन सलमान को काफी भाते हैं. उनके बाथरुम में अलग अलग प्रकार के साबुनों होते हैं. जो कि अलग अलग देशों से लाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement