सलीम खान का खुलासा, जब सलमान को बुलाने लगे थे कैदी नंबर 343

सलमान खान का अपने प‍िता सलीम खान से गहरा र‍िश्ता है. दोनों के बीच की ये बॉन्ड‍िंग कई बार ऑफस्क्रीन देखने को मिली है. सलमान खान आज भले ही दुन‍िया के लिए एक बड़े सुपरस्टार है, लेकिन घर में वो एक फैमिली पर्सन हैं.

Advertisement
पूजा भट्ट-सलीम खान-सलमान-महेश भट्ट  PHOTOS- Twitter पूजा भट्ट-सलीम खान-सलमान-महेश भट्ट PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

सलमान खान का अपने प‍िता सलीम खान से गहरा र‍िश्ता है. दोनों के बीच की ये बॉन्ड‍िंग कई बार ऑफस्क्रीन देखने को मिली है. सलमान खान आज भले ही दुन‍िया के लिए एक बड़े सुपरस्टार है, लेकिन घर में वो एक फैमिली पर्सन हैं. अपने बेटे सलमान से जुड़े कई द‍िलचस्प किस्से सलीम खान ने हाल ही में नीलेश मिश्रा के चैट शो द स्लो इंटरव्यू में सुनाए. सलीम खान ने बताया, एक वक्त ऐसा भी आया जब जेल में सलमान खान का नाम बदलकर उसे 343 बुलाने लगे थे. सलीम खान को यह सुनकर बहुत तकलीफ होती थी. सलीम खान के इस खास इंटरव्यू को सलमान खान ने सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है.

Advertisement

सलीम खान ने इंटरव्यू में बताया कि एक्स‍िडेंट वाले केस में सलमान को 18 द‍िनों की जेल हुई थी. वो ठाणे में बंद था. उस दौरान मुझे एक बात समझ नहीं आई कि कानून में मां के लिए कोई जगह क्यों नहीं है. जब मां ने कुछ नहीं किया तो उसे क्यों सजा मिलती है. सलीम खान यहां सलमान के कंसर्न में सलमा खान को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने बताया, हम पानी पीते हुए, एसी चलाते समय भी तकलीफ महसूस करते थे. यही सोचते थे कि वो वहां कैसे होगा. उसने बताया था कि एक दरी डाल देते हैं जमीन पर, पास में पानी की बाल्टी रख देते हैं.

सलीम खान ने बताया कि मैंने एक कॉलम में ल‍िखा था 343. इसके पीछे भी सलमान से ही कनेक्शन जुड़ा हुआ था. उन्होंने बताया, जब मैं जोधपुर सलमान से जेल में मिलने गया तो वहां बुला रहे थे 343 को ले आओ. उसे फिर बंद कर दो. फिर बोले 343 आ गए. जब हमने पलटकर देखा तो 343 कोई और नहीं सलमान खान थे. सलमान की दाढ़ी बढ़ी हुई थी. बाल ब‍िखरे हुए थे. उसे देखकर लगा नाम कैसे नंबरों में बदल जाता है. उस वक्त सलमान से मिलने उसकी मां भी साथ गई थीं. सलमान का हाल देखकर उसकी मां बहुत रोईं. सलीम खान ने बताया, सलमान को इस बात का दर्द हमेशा रहता है कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement