जब सैफ अली खान के पिता को नाम से हटाना पड़ा पटौदी टाइटल

एक दौर था जब एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान को नवाब कहा जाता था. लेकिन भारत की आजादी के बाद रियासत व्यवस्था को खत्म कर दिया गया था.

Advertisement
पिता के साथ सैफ अली खान पिता के साथ सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

एक दौर था जब एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान को नवाब कहा जाता था. लेकिन भारत की आजादी के बाद रियासत व्यवस्था को खत्म कर दिया गया. सैफ अली खान, अरबाज खान के चैट शो क्विक हील पिंच में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच दशक पहले कैसे उनके पिता को अपना नाम बदलना पड़ा?

Advertisement

सैफ अली खान ने बताया, ''भारत में 1971 में सभी रियासतों को खत्म कर दिया गया था. मुझे लगता है कि उसी साल पिता ने इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी के साथ ही पटौदी पद को खोया था. बाद में उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था. इस नाम से उन्हें पूरी लाइफ पुकारा गया, लेकिन उस समय भारत सरकार ने ऐसी पदवी को गैरकानूनी घोषित कर दिया."

सैफ ने बताया, "इसके बाद पिता ने अपने नाम से पटौदी हटाकर खान कर लिया और इसी नाम से वे खुद को बुलाने लगे. इसके साथ ही उन्होंने चेक और अन्य चीजों में अपना हस्ताक्षर भी बदल दिया."

सैफ ने कहा, ''जब मैं 5 साल का था तो मैंने पिता से पूछा कि आपके दो नाम क्यों हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''मैं पटौदी पैदा हुआ था, लेकिन 1971 के बाद इसे खान में बदल दिया. इसलिए अब मेरा यह नाम है और साथ ही तुम्हारा भी तुम खान हो. इस तरह हम बड़े हुए और मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे में जानना चाहिए. नवाब बनने में मेरी कभी भी कोई रुचि नहीं रही है.''

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा वे तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement