सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान के बाद फैन्स को अब उनके बेटे इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है. इब्राहिम के डेब्यू को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं. अब सैफ ने बेटे इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक इंटरव्यू में दिलचस्प बातें साझा की हैं.
सैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान बेटे इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा, "इब्राहिम बहुत ज्यादा गुड लुकिंग हैं. वो दिखने में मुझसे भी ज्यादा बेहतर हैं. वो बहुत ही चार्मिंग लड़का है. मुझे लगता है कि मेरे सारे बच्चे एक्टिंग में इंट्रस्टेड हैं."
सैफ ने कहा, "हमारी फैमिली में सभी एक्टिंग करते हैं. हम सभी बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि इब्राहिम अभी छोटा है और मैं चाहता हूं कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे. उसके बाद वो जो भी करना चाहेगा हम सभी पूरा सपोर्ट करेंगे."
बता दें कि सैफ से पहले सारा अली खान ने बताया था कि इब्राहिम बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. सारा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उनके भाई इब्राहिम बहुत टैलेंटेड हैं.
सारा ने कहा था, "इब्राहिम एक्टर बनना चाहते हैं. लेकिन जितना मैंने समझा है कि एक्टर बनने का ड्रीम देखना बहुत आसान है. लेकिन इस ड्रीम को पूरा करके इसपर खरे उतरना बहुत मुश्किल है. हालांकि मुझे लगता है कि इब्राहिम बहुत टैलेंटेड हैं."
बताते चलें कि इब्राहिम फैमिली बैकग्राउंड से हैं. उनके पिता सैफ के अलावा उनकी दादी शर्मीला टैगोर, मां अमृता सिंह और बुआ सोहा अली खान भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
aajtak.in