बेटे तैमूर के बॉलीवुड डेब्यू पर क्या सोचते हैं सैफ अली खान? दिया जवाब

तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. तैमूर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सबके लाडले हैं. तैमूर की क्यूटनेस ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बनाया हुआ है.

Advertisement
छोटे नवाब तैमूर अली खान छोटे नवाब तैमूर अली खान

aajtak.in / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. तैमूर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सबके लाडले हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की वीडियो और तस्वीरों को खूब शेयर किया जाता है. देखा जाए तो तैमूर उन सेलिब्रिटी किड्स में से हैं जो कम उम्र में ही काफी फेमस हो गए हैं. जहां एक तरफ छोटे नवाब को स्टार किड होने का मतलब भी नहीं पता, वहीं उनकी क्यूटनेस ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बनाया हुआ है. 

Advertisement

पर शायद तैमूर का स्टारकिड होना ही पिता सैफ अली खान की चिंता का कारण बन गया है. दरअसल, सैफ ने अरबाज खान के चैट शो में शिरकत की. चैट शो के दौरान अरबाज ने तैमूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लोगों के क्रेज के बारे में बताया. इस पर सैफ ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि सभी को यही लगता है कि बतौर स्टारकिड बच्चे एक्टिंग में ही जाना पसंद करेंगे. एक्टिंग में जाना एक अच्छी बात है लेकिन सैफ यह भी मानते हैं कि अन्य विकल्प भी होने चाहिए. अगर कोई एक्टिंग को छोड़ वकील या डॉक्टर बनना चाहे तो उसे ये मौका भी दिया जाना चाहिए.

आखिर में सैफ ने ये कहते हुए अपनी बात खत्म की कि उनकी ऐसी बातों से उनके विचार जरूर पुराने जमाने के लग रहे होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी बेटे के बॉलीवुड डेब्यू में कोई दिल्चस्प्पी नहीं है. सैफ की इन बातों से यही निष्कर्ष निकलता है कि वे तैमूर के फ्यूचर को लेकर अभी गंभीर नहीं हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement