पद्मावती को करण जौहर का सपोर्ट, शाहरुख के बेटे को बताया भविष्य का सुपरस्टार

स‍ाहित्य आजतक 2017 के दूसरे दिन डायरेक्टर करण जौहर आए और उन्होंने अपनी लव लाइफ, कंट्रोवर्सीज, फैमिली और करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. इसी के साथ करण ने भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का सपोर्ट भी किया...

Advertisement
साहित्य आजतक में करण जौहर साहित्य आजतक में करण जौहर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद जारी है. करणी सेना, बीजेपी और कांग्रेस समेत कई दल भंसाली की फिल्म के कंटेंट को लेकर विरोध कर रहे हैं और इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने पद्मावती का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म को शांति से रिलीज होने देना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि पद्मावती को लेकर जारी विवाद करण बॉलीवुड का दूसरा बड़ा नाम हैं जिन्होंने फिल्म का समर्थन किया है. उनसे पहले बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी ट्वीट कर भंसाली का समर्थन किया था.

शाहरुख के बेटे को बताया सुपरस्टार

शनिवार को साहित्य आजतक के सेशन में बातचीत के दौरान करण ने अपनी जिंदगी, फिल्म और तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के बेटे को बॉलीवुड का दूसरा बड़ा सुपरस्टार बताया. उन्होंने कहा कि आर्यन खान भी शाहरुख की तरह हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे साबित होंगे.

क्या शाहरुख खान आख़िरी सुपरस्टार?

करण ने कहा इस दौर में सुपर स्टारडम का टैग जो लगा वो शाहरुख का था. वो हमेशा रहेंगे. शाहरुख ने सिल्वर स्क्रीन पर रोमांटिक कहानियों का दौर लौटाया. वो सुपर स्टार हैं. आज बहुत से लोग उम्दा काम कर रहे हैं. मैं सोचता हूं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन भविष्य के ह्यूज सुपरस्टार साबित होंगे. इसलिए नहीं कि वो शाहरुख के बेटे हैं बल्कि उसमें टैलेंट है.

Advertisement

'अकबर सबसे महान, जो खुद को देश समझ रहे हैं एक दिन बदल जाएंगे'

मुझे जवाब की बजाय सवाल करना ज्यादा पसंद

करण जौहर ने सत्र मॉडरेट कर रही अंजना ओम कश्यप की एक चुटकी पर कहा, 'सवालों के जवाब देना मेरे लिए बहुत अनसूटेबल है. क्योंकि मैं सवाल करता हूं. मुझे जवाब देना ज्यादा पसंद नहीं.'

जावेद अख्तर ने कहा- 'पद्मावती की कहानी उतनी ही नकली जितनी सलीम की अनारकली'

काजोल-करीना से विवाद पर

करण ने कहा कि उनका करीना से विवाद रहा. एक साल तक दोनों में बात नहीं हुई. जब मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं थी तब करीना ने मुझे फोन किया. बात में हमें महसूस हुआ कि ये कितना बचपना था. वो मुझसे 10 साल छोटी है. काजोर से विवाद पर करण ने कहा, मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. हमारे बीच विवाद हुआ पर अब वो पास्ट है. हमारी बांडिंग अलग तरह की है.

मैं नेपोटिज्म का हिस्सा हूं

नेपोटिज्म पर जारी विवाद में एक बार फिर अपनी राय रखते हुए करण ने माना कि वो खुद इसका हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ये हर इंडस्ट्री में है. चूंकि मेरे पिता प्रोड्यूसर थे मुझे इसका फायदा मिला और उस वजह से मैं फिल्ममेकर बना. मैं क्वालिफाइड नहीं था, मैं फिल्मों में एजुकेटेड नहीं था, ये बात मैं मानता हूं कि पिता की वजह से मुझे मौके मिले. आप इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो आप को इजी एक्सेस जरूर मिलता है. ये हर इंडस्ट्री में है बस फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादा चर्चा होती है. लेकिन मैंने मेहनत, लगन से काम नहीं किया होता तो शायद इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता. इसे मेंटेन करना मुश्किल हो जाता. मेरे जैसे कई हासिल कर लेते हैं और कई नहीं. नेपोटिज्म एक कार्ड है जो सिर्फ मौका देने में मदद करता है.

Advertisement

ट्रोलिंग मेरा ब्रेक फास्ट

मैं अपने आप को नहीं बदल सकता. भले ही कोई मुझे ट्रोल करे. पहले मुझे बहुत दिक्कत होती थी. अब नहीं होती. लोगों को गालियां देनी हैं तो दें. मैं खुद को नहीं बदल सकता. मैं वैसे ही रहूंगा.

साहित्य आजतक 2017 दिल्ली में आयोजित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement