'सांड की आंख' का नया पोस्टर, पेड़ पर झूलती नजर आईं तापसी-भूमि

अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख के एक सीन का फोटो वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर पेड़ की लट पर झूलती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
सांड की आंख का नया पोस्टर सांड की आंख का नया पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' के एक सीन का फोटो वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में दो महिला पेड़ की लट पर झूलती हुई नजर आ रही हैं. ये फोटो तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में महिलाओं का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन दोनों गांव की वेशभूषा में नजर आ रही हैं. महिलाएं शर्ट और घाघरा पहनी हुई हैं और वे झूल रही हैं. बता दें कि झूलने वाली महिलाएं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हैं जो फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

फोटो को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया  है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेसेस ने लिखा- ''हवाओं का रुख बदल रहा है ...बस जल्द ही झूलते आ रहे हैं.#SaandKiAankh#ComingSoon. बता दें कि फिल्म में तापसी और भूमि लीड रोल में हैं. इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें दो महिलाएं उपले थापती नजर आई थीं.

फिल्म में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं. फिल्म को निधि परमार और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

बीते 8 मार्च को तापसी की फिल्म बदला रिलीज हुई है. यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह भी अहम रोल में हैं. सुजॉय घोष ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं तापसी पन्नू की बात करें तो वे फिल्म सोनचिड़िया में नजर आईं थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा और मनोज बाजपेयी भी अहम रोल में थे. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था जबकि फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement