BO: सांड की आंख-मेड इन चाइना में कड़ी टक्कर, 1 हफ्ते में कमाए इतने करोड़

 हाउसफुल 4 के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश में सांड की आंख और मेड इन चाइना को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफ‍िस पर दोनों फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं.

Advertisement
सांड की आंख-मेड इन चाइना सांड की आंख-मेड इन चाइना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

दिवाली पर लोगों को सांड की आंख, हाउसफुल 4 और मेड इन चाइना जैसी तीन बड़ी फिल्मों की सौगात मिली. तीनों फिल्मों ने प्री-दिवाली से लेकर पोस्ट दिवाली तक लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. हाउसफुल 4 के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश में सांड की आंख और मेड इन चाइना को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफ‍िस पर दोनों फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं.

Advertisement

तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर स्टारर सांड की आंख लोगों को अपनी कहानी से प्रभावित करने में काफी हद तक कामयाब रही. यही वजह है कि अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.68 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं.

सांड की आंख का अब तक का कलेक्शन-

25 अक्टूबर यानी पिछले शुक्रवार को रिलीज सांड की आंख ने शुक्रवार को 48 लाख, शनिवार को 1.08 करोड़, रविवार को 91 लाख, सोमवार को 3.19 करोड़, मंगलवार को 2.85 करोड़, बुधवार को 1.63 करोड़ और गुरुवार को 1.54 करोड़ का कारोबार किया. कुल मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.68 करोड़ है. उम्मीद है तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी सांड की आंख आगे भी अच्छा कलेक्शन करेगी.

राजकुमार राव-मौनी रॉय स्टारर मेड इन चाइना भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मेड इन चाइना ने अब तक 10.90 करोड़ का कारोबार किया है. मिखिल मुसेल के निर्देशन में बनी और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस मेड इन चाइना को दर्शकों ने पॉजिट‍िव रिस्पॉन्स दिया.

Advertisement

सांड की आंख और मेड इन चाइना, दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कड़ी टक्कर चल रही है. अब तक मिले रिपोर्ट्स के मुताबिक मेड इन चाइना, सांड की आंख से महज 78 लाख रुपए के कलेक्शन से पीछे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement