हैदराबाद पहुंचे प्रभास के जापानी फैन्स, उनके घर के सामने यूं दिया पोज़

बाहुबली और बाहुबली 2 फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग और ज्यादा तगड़ी हो गई है. उनके ये फैन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. प्रभास के सबसे ज्यादा फैन्स जापान मे हैं.

Advertisement
प्रभास के घर के सामने जापानी फैन्स प्रभास के घर के सामने जापानी फैन्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बाहुबली और बाहुबली 2 फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग और ज्यादा तगड़ी हो गई है. उनके ये फैन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. देश के बाद प्रभास के सबसे ज्यादा फैन्स जापान में हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जापानी फैन्स उनसे मिलने के लिए उनके घर तक पहुंच गए. इसमें ज्यादातर फैन्स गर्ल्स है.

Advertisement

हाल ही में कुछ जापानी फैन्स ने इंडिया विजिट किया. उस दौरान उन्होंने प्रभास से मिलने का फैसला लिया और उनके हैदराबाद वाले घर पर पहुंच गए. इसमें कुछ फीमेल फैन्स ने प्रभास के घर के सामने पोज़ भी दिए. फैन्स की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इससे पहले प्रभास ने भी अपने जापानी फैन्स को एक लेटर लिखकर नए साल की मुबारकबाद दी थी.

बता दें कि इन दिनों प्रभास नई फिल्म साहो को लेकर बिजी हैं. यह एक मल्टीस्टारर मूवी है जो इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. प्रभास ने साहो का नया पोस्टर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था ''आप सभी के लिए ये है डार्लिंग्स. मेरी अगली फिल्म साहो का नया ऑफिशियल पोस्टर. आपसे थियेटर्स में 15 अगस्त को मिलते हैं.'' एक्शन थ्रिलर साहो के न्यू पोस्टर में प्रभास इंटेस लुक में दिख रहे थे. फिल्म में प्रभास का अलग अवतार देखने को मिलेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. पहली बार प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है. मालूम हो कि साहो से एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. साहो में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement