साहो: प्रोड्यूसर को नहीं पता कितना है फिल्म का बजट, रिकवरी के सवाल पर चकराए

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो दर्शकों और क्रिटिक्स को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई. हालांकि बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. सवाल है कि 350 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म का बजट मेकर्स कैसे निकालेंगे?

Advertisement
साहो का पोस्टर साहो का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो दर्शकों और क्रिटिक्स को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई. हालांकि बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन और मार्केटिंग मेकर्स के काम आ रही है और कम से कम फिल्म की टिकटें बिक रही हैं. हालांकि फिर भी ये सवाल जरूर है कि 350 करोड़ रुपये के बजट से बनी इतनी भारी भरकम फिल्म का बजट मेकर्स कैसे निकालेंगे?

Advertisement

स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में यूवी क्रिएशन्स के प्रोड्यूसर से बातचीत को प्रकाशित किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रोड्यूसर श्याम से पूछा गया कि 150 करोड़ के बजट में बनने जा रही साहो जब बननी शुरू हुई तो इसका बजट 350 करोड़ जा पहुंचा. अब इस पैसे को निकालने के लिए मेकर्स के पास क्या प्लान है? तो इस सवाल पर श्याम चकराते से नजर आए.

उन्होंने कहा, "ये सिर्फ कयास भर है. आप ही लोग पहले 150 करोड़ का आंकड़ा लेके सामने आए और फिर कहा कि फिल्म 350 करोड़ रुपये में बन रही है." तब प्रोड्यूसर साहब को याद दिलाया गया कि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास खुद कई इंटरव्यूज में ये बात कह चुके हैं कि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है. इस पर प्रोड्यूसर श्याम ने कहा, "तो फिर मुझे लगता है कि मेकर्स ने कुछ तो प्लानिंग की होगी कि किस तरह पैसा निकाला जाएगा."

Advertisement

मालूम हो कि साहो में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट भरी गई जबकि फिल्म में कई सीन्स के लिए इतने बड़े कलाकारों की जरूरत नहीं थी. मसलन जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर जैसे दिग्गज सितारों को फिल्म में साइन किया गया लेकिन वह सिर्फ कुछ ही देर तक स्क्रीन पर नजर आते हैं. वैसे इन सितारों को न सिर्फ ट्रेलर में दिखाया गया बल्कि अलग से उनके पोस्टर भी लॉन्च किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement