साहो से प्रोड्यूसर को हुआ नुकसान तो प्रभास को मुफ्त में करनी पड़ेंगी फिल्में?

फिल्म साहो के प्रोड्यूसर ने 50 करोड़ रुपए उधार लिए थे और इसके लिए प्रभास को गारेंटर बनाया था. ऐसे में अगर फिल्म के कारण प्रोड्यूसर को नुकसान होता है तो प्रभास को अगली कई फिल्मों में फ्री में काम करना पड़ सकता है.

Advertisement
साहो से हुआ प्रभास को भारी नुकसान साहो से हुआ प्रभास को भारी नुकसान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर प्रोडक्शन की लागत निकालने के लिए संघर्ष कर रही है. जबकि प्रोड्यूसर को इस फिल्म से भारी नुकसान हुआ है. वहीं प्रभास को भी इस फिल्म के लिए कोई खास वाहवाही नहीं मिली है.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए उधार लिए थे और इसमें प्रभास को गारेंटर बनाया गया था. अब ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर को नुकसान तो उठाना ही पड़ा साथ ही में इसका असर प्रभास पर भी खासा पड़ा है. शर्त के मुताबिक अगर फिल्म के कारण प्रोड्यूसर को नुकसान होता है तो प्रभास को अगली कई फिल्मों में फ्री में काम करना पड़ सकता है.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के लिए मार्केट से भारी पैसा लिया था और प्रभास ने 50 करोड़ की रकम के लिए बतौर गारेंटर साइन किए थे. अब अगर साहो अपनी प्रोडक्शन की लागत निकालने में फेल साबित होती है तो उन्हें इस राशि का भुगतान करने के लिए अगली कई फिल्मों में मुफ्त में काम करना पड़ेगा. ब्याज के साथ इस राशि की कीमत 78 करोड़ रुपए हो जाएगी. प्रभास को अब शायद एक रुपया भी नहीं मिलेगा. इसके बजाय अब उन्हें उधार लिए पैसे की जिम्मेदारी भी लेनी होगी. यूवी प्रोडक्शन उधार लिए पैसों को चुकाने के लिए प्रोपर्टी बेचने पर विचार कर रही है.

फैंस को उम्मीद थी कि साहो बॉक्स ऑफिस पर सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रभास की अगली फिल्म का नाम 'जान' है, जिसे राधा कृष्णा डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म साहो की असफलता के बाद प्रभास ने डायरेक्टर को रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement