बाहुबली एक्टर प्रभास की हालिया रिलीज साहो का देश-विदेश में डंका बज रहा है. 350 करोड़ के बजट में बनी साहो ने हिंदी वर्जन में पांचवें दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मंगलवार का मल्टीस्टारर फिल्म साहो ने 9.10 करोड़ की कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पांचवें दिन के आंकड़े साझा करते हुए ट्वीट किया- 5वें दिन साहो की कमाई में गिरावट. मास सर्किट में अच्छी कमाई है. कई जगहों पर हॉलिडे होने की वजह से सोमवार को डबल डिजिट में कमाई हुई. पहले हफ्ते में आंकड़ा 110 करोड़ से आगे पहुंच सकता है. फिल्म का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102.38 करोड़ है.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर लिखा- ''साहो के हिंदी वर्जन ने भारत में 100 करोड़ कमा लिए हैं. मंगलवार को मूवी ने 8 करोड़ कमाए. 5 दिनों का कुल कलेक्शन 102 करोड़ रुपए हो गया है. बाहुबली 1 और 2 के बाद साहो 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली प्रभास की तीसरी फिल्म बन गई है.''
जहां भारत में साहो की कमाई शानदार है, वहीं मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी ताबड़तोड़ है. साहो ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया है. UV क्रिएशंस ने मूवी का पोस्टर शेयर कर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े साझा किए हैं. उन्होंने साहो को 2019 की भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया है.
नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म की ऐसी कमाई उल्लेखनीय है. साहो में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, अरुण विजय, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद भी फिल्म का अहम हिस्सा है. साहो की कहानी और प्रभास की हिंदी डबिंग की आलोचना हो रही है.
aajtak.in