2019 की एक्शन एंटरटेनर फिल्म साहो की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. पहले दिन हिंदी वर्जन में 24.40 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद साहो की कमाई में हर दिन ग्रोथ हो रही है. ओपनिंग वीकेंड में 80 करोड़ कमाने के बाद फर्स्ट वर्किंग डे में साहो की कमाई शानदार रही है. सोमवार को बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म ने 14.20 करोड़ कमाए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साहो की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े साझा किए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ''साहो ने चौथे दिन डबल डिजिट में कमाई की. भारत के कुछ हिस्से में गणेश चतुर्थी हॉलिडे का मूवी को फायदा मिला. मास सेंटर्स में फिल्म मजबूत बनी हुई है."
तरन ने बताया, "मंगलवार से गुरुवार तक का बिजनेस अहम है. शुक्रवार को 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़ और सोमवार को 14.20 करोड़ के साथ हिंदी वर्जन में साहो का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.28 करोड़ हो चुका है.''
साहो का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बेहतरीन है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. साहो ने वर्ल्डवाइड महज तीन दिन में ही 294 करोड़ की कमाई कर ली थी. प्रभास की फिल्म ब्लॉकबस्टर है. माना कि फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन एक्टर के फैंस पर प्रभास का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है.
साहो की कमाई की ये रफ्तार इतनी जल्दी नहीं थमने वाली है. कमाई के लिहाज से ये हफ्ता साहो के लिए काफी अहम है. बॉक्स ऑफिस पर साहो बैंग बैंग कर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.
aajtak.in