नच बलिए 10 में पति संग हिस्सा लेंगी रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने बताया सच

पिछले साल भी रुबीना और अभिनव के नच बलिए का हिस्सा बनने की खबरें थीं. लेकिन बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं. रुबीना इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं. उनके साथ अभिनव भी मौजूद हैं.

Advertisement
अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 का जल्द ही आगाज होने वाला है. इस शो के लिए मेकर्स टीवी के नामी कपल्स को अप्रोच कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक शो में अपने पति अभिनव शुक्ला संग पार्टिसिपेट कर सकती हैं. अब जानते हैं क्या है इस मामले में नया अपडेट.

क्या नच बलिए 10 का हिस्सा होंगे अभिनव-रुबीना?

Advertisement

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट बताया है कि रुबीना-अभिनव को अभी तक मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच ही नहीं किया है. रुबीना ने बताया कि वे नच बलिए 10 में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं. इस साल उन्हें शो के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है. बता दें, पिछले साल भी रुबीना और अभिनव के नच बलिए का हिस्सा बनने की खबरें थीं. लेकिन बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं. रुबीना इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं. उनके साथ अभिनव भी मौजूद हैं.

वे दोनों प्रकृति के बीच और फैमिली के साथ अपना समय बिता रहे हैं. रुबीना सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. रुबीना जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. वे कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं. उनका पिछला शो शक्ति था. जिसमें रुबीना ने किन्नर का रोल निभाया था. इस शो ने रुबीना को घर घर में पहचान दिलाई.

Advertisement

LIVE: श्रुति मोदी से ED की पूछताछ, आज सुशांत की बहन मीतू का बयान भी होगा दर्ज

सुशांत से बात ना होने पर परेशान थे पिता, रिया-श्रुति मोदी को किए थे वॉट्सऐप मैसेज

बात करें, नच बलिए 10 की तो, इस बार ये शो सलमान खान प्रोड्यूस नहीं करेंगे. खबरों के मुताबिक करण जौहर का बैनर धर्मा प्रोडक्शन डांस शो को प्रोड्यूस कर सकता है. वहीं जजेस भी बदले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिपाशा बसु, डेविड धवन, वैभवी मर्चेंट से बातचीत चल रही है. बीते सीजन में अहमद खान और रवीना टंडन ने जज किया था. नच बलिए का 9वां सीजन जबरदस्त हिट रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement