बोल्‍ड रोजलीन खान ने आइटम सॉन्ग 'कीप डिस्टेंस' से किया बॉलीवुड डेब्यू

रोजलीन खान ने फिल्म 'जी लेने दो एक पल' के साथ बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में डेब्यू किया है. इस आइटम नंबर का नाम है 'कीप डिस्टेंस' जिसे जावेद अली और तरन्नुम मालिक ने गाया है.

Advertisement
रोजलीन खान रोजलीन खान

वन्‍दना यादव / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

मॉडल और अभिनेत्री रोजलीन खान अपनी कातिल अदाओं की वजह से काफी फेमस हैं और उन्‍हें अपने बोल्ड लुक की वजह से भी जाना जाता है. रोजलीन ने यूं तो काफी विज्ञापन किए है और उन्‍होंने एडल्‍ट कॉमिक्‍स के किरदार 'सविता भाभी' के नाम से भी जाना जाता है.

लेकिन अब रोजलीन खान ने फिल्म 'जी लेने दो एक पल' के साथ बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में डेब्यू किया है. इस आइटम नंबर का नाम है 'कीप डिस्टेंस' जिसे जावेद अली और तरन्नुम मालिक ने गाया है. फिल्म में टीनू आनंद, जरिना वहाब, अंजन श्रीवास्तव और राज बब्बर भी हैं. वह गांव की बाला के रोल में है जो एक गलत शख्स के इश्क में पड़ जाती है.

Advertisement

रोजलीन का ये आइटम सांग आप भी देख सकते हैं...

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement