इस फिल्मकार पर 40 साल से चल रहा है दुष्कर्म का मामला, अब भी राहत नहीं

सन् 1970 से चल रहा फ्रेंच मूल के निर्देशक रोमन पोलांस्की पर दुष्कर्म का मामला. पीड़िता ने अदालत से कहा कि अब इस मामले को खत्म कर दिया जाए, मगर अदालत ने नहीं दी रोमन को राहत.

Advertisement
Roman Polanski Roman Polanski

हिमानी दीवान / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

फ्रेंच निर्देशक पोलांस्की फिर एक बार चर्चा में हैं. वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, उन पर चल रहा दुष्कर्म का मामला है. हाल ही में लॉस एंजेलिस में हुई इस मामले की सुनवाई पर अदालत ने इसे खारिज करने से इनकार कर दिया है. यह मामला 1970 से चल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस मामले को खत्म करने की अर्जी भी पीड़िता की तरफ से ही दी गई थी. पीड़िता ने अदालत से दरख्वास्त की थी कि इस मामले को 40 साल बीत चुके हैं, इसलिए दया के तौर पर इसे बंद कर देना चाहिए. मगर अदालत का कहना है कि यह दरख्वास्त सिर्फ इसलिए स्वीकार नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह पीड़िता के हित में होगी.

Advertisement

साल 1977 में पोलान्स्की जब 43 साल के थे, तब यह मामला सामने आय़ा था. बताया जाता है कि उस वक्त 13  साल की पीड़िता के साथ पोलांस्की ने जबरदस्ती संबंध बनाए थे.  इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह अमेरिका छोड़कर फरार हो गए थे.पोलांस्की से जुड़ा यह अकेला मामला नहीं है. साल 2010 में अभिनेत्री शार्लोट लुईस ने भी ऐसा ही एक खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि 1982 में जब वह 16 साल की थी, तब पोलांस्की ने उनके साथ भी इसी तरह जबरदस्ती की थी.

हालांकि इन मामलों से इतर देखें, तो पोलांस्की की पहली ही फीचर लेंथ फिल्म नाइफ इन वाटर को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नामाकिंत किया गया था. इसके बाद भी उन्हें पांच बार ऑस्कर के लिए नामित किया जा चुका है. उन्हें खासतौर पर रिपल्शन, रोजमेरीज बेबी, ऑलिवर ट्वीस्ट, द घोस्ट राइटर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement