अक्षय कुमार के लिए साल 2019 काफी अहम है. इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें से एक फिल्म "सूर्यवंशी" भी है. सिम्बा में अक्षय कुमार कैमियो किया था और अपने ही किरदार में नजर आए थे. फिल्म में अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ के काम करने की खबरें आ रही थीं. मगर फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि इसमें कटरीना, अक्षय के अपोटिज नहीं नजर आएंगी.
रोहित ने एक सवाल पर कहा, ''ये खबर गलत है. हम लोग अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.'' पुरानी रिपोर्ट में ये सामने आया था कि दोनों कलाकार काफी समय से साथ काम करना चाहते हैं. पहले दोनों को कई फिल्मों से ऑफर आए भी थे मगर कटरीना ने यह कह कर मना कर दिया था क्योंकि उन्हें किसी मजबूत स्क्रिप्ट की तलाश थी.
मगर रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया कि फिलहाल कटरीना कैफ, सूर्यवंशी का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि दोनों कालाकर पिछली बार "तीस मार खां" में साथ नजर आए थे. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी.
अक्षय कुमार संग सूर्यवंशी में कटरीना कैफ की बनेगी जोड़ी?
सूर्यवंशी की बात करें तो ऐसी संभावना है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी. अक्षय कुमार फिलहाल, मिशन मंगल और गुड न्यूज की शूटिंग में व्यस्त हैं. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग खत्म कर वे सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू करेंगे. खबरें ये भी हैं कि सूर्यवंशी में सिम्बा के रणवीर सिंह और सिंघम के अजय देवगन, कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार को ये एक्टर सिखाया करते थे एक्टिंग!
aajtak.in