'रॉक ऑन 2' का नया गाना 'उड़जा रे' रिलीज, देखें वीडियो

फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई स्टारर फिल्म 'रॉक ऑन 2' का गाना 'उड़जा रे' रिलीज हो गया है.

Advertisement
श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

हिट फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल 'रॉक ऑन 2' 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. म्यूजिकल ड्रामा पर बेस्ड इस मल्टीस्टारर फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है. 'उड़ाजा रे' नाम के इस गाने को श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है.

इस गाने पर परफॉर्म कर रहीं फिल्म 'रॉक ऑन 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के डांस मूव्स काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर ना सिर्फ गाने पर थि‍रक रही हैं बल्कि इस गाने को गाया भी श्रद्धा ने ही है. वीडियों में रॉकस्टार लुक में नजर आ रहीं श्रद्धा कपूर के ऐरियल डांस मूव्स भी मजेदार है.

Advertisement

क्लासिकल फ्यूजन के म्यूजिक पर बेस्ड इस गाने को लिखा है जावेद अख्तर ने और इसे म्यूजिक दिया है शंकर एहसान लॉय ने.

देखें 'रॉक ऑन 2' गाना 'उड़जा रे':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement