रिलीज के पहले दिन महज 2 करोड़ रु का कलेक्शन ही कर पाई Rock on 2

फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली की फिल्म 'रॉक ऑन 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कमाए महज 2.02 करोड़ रुपये.

Advertisement
 'रॉक ऑन 2' 'रॉक ऑन 2'

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

फरहान अख्तर की साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉक ऑन' काफी कामयाब साबित रही थी और इसकी सीक्वल 'रॉक ऑन 2' से भी यही उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन फिलहाल 'रॉक ऑन 2' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखकर यह फिल्म कामयाबी से कोसों दूर नजर आ रही है.

शुक्रवार को रिलीज हुई 'रॉक ऑन 2' ओपनिंग डे पर महज 2.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है. इस फिल्म को कम दर्शक मिलने की कई वजहें हो सकती हैं. पहला तो 'रॉक ऑन 2' का म्यूजिक दर्शकों को आकर्ष‍ित करने में असफल रहा और दूसरा दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर कुछ खास उत्साह भी नहीं दि‍ख रहा. इसके अलावा एक और बड़ी वजह सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बैन करना भी हो सकता है जिसका असर यकीनन कहीं ना कहीं फिल्म की कलेक्शन पर पड़ेगा. यहां तक की फिल्ममेकर भी इस बात को मानते हैं कि मोदी सरकार के इस फैसले का फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है. फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इस बारे में कहा, 'मेरे जहन में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की बात आई थी लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी. क्योंकि फिल्म को विदेशों में पहले से डिस्ट्र‍िब्यूट किया जा चुका था. इसलिए अगर हम फिल्म की रिलीज डेट आगे करते तो हम पाइरेसी के हाथों मारे जाते. '

Advertisement

फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर रॉक ऑन 2 से ज्यादा 28 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शि‍वाय' का बर्चस्व कायम है. 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज के कई हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही ये फिल्म कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement