काजोल और रॉबिनहुड आर्मी के नील ने KBC में आजमाई किस्मत

काजोल और नील ने केबीसी में द‍िए अमिताभ के सवालों जवाब.

Advertisement
केबीसी में काजोल और नील केबीसी में काजोल और नील

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शुक्रवार को खास एपिसोड कर्मवीर में शिरकत की रॉबिनहुड आर्मी के कमांडर नील घोष और काजोल ने. रॉबिनहुड आर्मी गरीब बच्चों को भोजन देने का काम कर रही है. काजोल भी इस नेक काम में मदद कर रही हैं.

काजोल और नील ने केबीसी में भी अपनी किस्मत आजमाई.नील केबीसी से जीती रकम को एक अन्य संस्था को डोनेट करेंगे. दोनों ने 1.60 लाख रुपए की रकम जीत ली है.

Advertisement

कजोल से पहले  हॉट सीट पर बैठीं महाराष्ट्र की सोनाली धुदल. वे पेशे से बस कंडक्टर हैं. उन्होंने 25 लाख के लिए पूछे गए सवाल का गलत जवाब द‍ेकर करीब 9 लाख रुपए खो द‍िए. उन्होंने इस खेल से 3.20 लाख रुपए जीते. सोनाली से पूछा गया कि किस भारतीय खगोलशास्त्री के नाम पर नासा ने चंद्रा सैटेलाइट भेजा था. सही जवाब था सुब्रामण्यम चंद्रशेखर. लेकिन सोनाली ने गलत जवाब दिया.

इस दौरान सोनाली ने यह भी बताया कि उन्हें अपने जॉब के दौरान किस तरह की मुश्क‍िलें सामने आईं. सोनाली कहती हैं कि लोग आज भी महिलाओं के कंडक्टर होने को अजीब तरह से देखते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार उनके साथ बस में छेड़खानी की घटनाएं हुईं, लेकिन भी ऐसे लोगों को सब सिखाने में पीछे नहीं रहतीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement