बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल अपडेट्स देने के साथ ही साथ कई दिलचस्प वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक पोस्ट किया है जिसमें वे सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले महीने दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद कई सेलेब्स ने भी स्ट्रॉन्ग रिएक्शन्स दिए थे और लोगों के साथ ही साथ स्टार्स ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
रितेश ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. टिकटॉक पर रिलीज किए गए इस सॉन्ग के लिरिक्स में हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की जा रही है. इस वीडियो के कैप्शन में रितेश ने लिखा, हिंदू मुस्लिम भाई भाई. बता दें कि ये गाना साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बैंगिस्तान का है. इस फिल्म में पुलकित सम्राट और रितेश जैसे सितारे नजर आए थे. इस सॉन्ग का नाम मौला है और इसे ऋतुराज मोहंती और राम सपंत ने गाया था. इस गाने के लिरिक्स पुनीत कृष्णा ने लिखे हैं. ओरिजिनल गाने को यहां सुना जा सकता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश फिल्म बागी 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म में रितेश, टाइगर के भाई बने हैं और बागी, बागी 2 के बाद ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. रितेश कुछ समय पहले मिलाप जावेरी की रोमैंटिक एक्शन फिल्म मरजावां में नजर आए थे.
कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं रितेश
इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया जैसे स्टार्स ने लीड भूमिका निभाई थी. ये फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रितेश की एक्टिंग की तारीफ हुई थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. रितेश इसके अलावा छत्रपति शिवाजी के प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी बिजी चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इस फिल्म की डिटेल्स के बारे में खुलासा नहीं किया है.
aajtak.in