बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर अमेरिका में पिछले पांच महीनों से अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. अब खबर है कि वह मार्च में अंत तक भारत वापस आ रहे हैं. स्पॉटबॉय ने ऋषि कपूर के एक करीबी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. करीबी के मुताबिक़, "उसकी वॉट्सएप पर ऋषि कपूर से बात हुई थी. एक्टर ने बताया वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. और मार्च के अंतिम तक मुंबई वापस आ सकते हैं."
नीतू सिंह कपूर ने भी अपनी एक सोशल पोस्ट में इस बात का हिंट दिया है कि वे पति ऋषि कपूर के साथ जल्द भारत लौटने वाली हैं. ये खबर ऋषि के प्रशंसकों के लिए खुश करने वाली है. भारत से बाहर होने की वजह से एक्टर स्क्रीन से भी गायब है. ऋषि कपूर अपने इलाज की वजह से पिछले पांच महीनों से न्यूयॉर्क में ही हैं. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने वहां जाकर ऋषि से मुलाक़ात भी की थी. इलाज की वजह से मां के निधन होने पर भी एक्टर मुंबई वापस नहीं आ पाए थे.
बताते चलें कि पिछले माह फरवरी में आमिर खान, ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मुलाकात करने पहुंच थे. नीतू ने मुलाकात की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. इस दौरान उनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी. इससे पहले दिग्गज अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे भी ऋषि कपूर से न्यूयार्क में मुलाकात कर चुके हैं.
बता दें कि ऋषि कपूर ने पिछले साल 29 सितंबर को ट्वीट कर न्यूयॉर्क में अपने मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी दी थी. इस दौरान कुछ रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा था कि ऋषि कपूर को तीसरी स्टेज का कैंसर है. हालांकि ऋषि कपूर और उनके परिवार ने अब तक बीमारी कौन सी है इस बात की पुष्टि नहीं की है. जबसे ऋषि कपूर का ट्रीटमेंट शुरू हुआ है नीतू कपूर उनके साथ न्यूयॉर्क में ही हैं. समय-समय पर रणबीर कपूर भी पिता से मिलने जाते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर आखिरी बार मुल्क फिल्म दिखाई दिए थे. इसका निर्देशन अनुभन सिन्हा ने किया था.
aajtak.in