फिर दिखा ऋषि कपूर का नटखट अंदाज, ट्विटर पर शेयर किया ये जोक

तस्वीर के कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा, हैप्पी दशहरा! फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. शस्त्रों का जिम्मेदारी से उपयोग करें.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर तकरीबन एक साल तक अमेरिका में अपना इलाज करा रहे थे. अब जब वह स्वस्थ होकर भारत लौट आए हैं तो उनके फैन्स काफी खुश हैं. ऋषि कपूर एक बार फिर से काम में लग चुके हैं, पिछले दिनों ही उन्होंने शूटिंग के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसे फैन्स ने खूब लाइक और शेयर किया. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर बहुत बॉसी अंदाज में ट्रोल्स को शांत कर देने और शरारत भरे जोक्श शेयर करने के लिए भी चर्चा में रहे हैं.

Advertisement

हाल में एक बार फिर से उनका वही अंदाज ट्विटर पर देखने को मिला. विजयदशमी पर लोग रामलीला मैदान में रावण के जलने का इंतजार कर रहे थे और उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में राफेल विमान का शक्ति पूजन कर रहे थे. इसी दौरान ऋषि कपूर का नटखट अंदाज ट्विटर पर देखने को मिला. ऋषि कपूर ने बॉटल ओपनर की तस्वीर शेयर की है जिस पर तिलक चंदल लगाया गया है. तस्वीर के ऊपर लिखा है- शस्त्र पूजन.

तस्वीर के कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा, "हैप्पी दशहरा! फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. शस्त्रों का जिम्मेदारी से उपयोग करें." दरअसल बॉटल ओपनर की तस्वीर पर शस्त्र पूजन लिखकर शेयर करने के पीछे ऋषि कपूर का इशारा बीयर की बोतलें खोलने की तरफ था. एक यूजर ने जवाब में लिखा, "ये दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसने न जाने कितने घरों को बर्बाद किया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हाहाहा... सिर्फ आप ही वास्तविक भावनाओं को समझ सकते हैं."क्यों भारत से दूर थे ऋषि कपूर?

उनके इलाज के दौरान बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर उनसे मिलने जाते रहते थे. ऋषि के साथ न्यूयॉर्क में उनकी पत्नी नीतू कपूर रह रही थी. साथ ही बॉलीवुड के नामी स्टार्स जैसे प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, शाहरुख खान, आमिर खान, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल संग अन्य उनसे मिलने और हालचाल पूछने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि ऋषि कपूर साल 2018 में अचानक भारत छोड़कर न्यूयॉर्क चले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement