25 साल पहले सलमान, सैफ और अक्षय ने किया था Sanju का 'प्रमोशन'

ऋषि कपूर ने शेयर की शानदार तस्वीर, Sanju के 'प्रमोशन' में जुटे सलमान, अक्षय और सैफ.

Advertisement
संजू फिल्म संजू फिल्म

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

जल्द ही अपकमिंग फिल्म मुल्क में दमदार किरदार में नजर आने वाले एक्टर ऋषि कपूर फिल्हाल अपने बेटे रणबीर की फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ऋषि‍ कपूर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सलमान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार संजय दत्त के पोस्टर पकड़े नजर आ रहे हैं.

'संजू' देखकर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, बोले- दिमाग हिल गया

Advertisement

ऋषि कपूर द्वारा शेयर की गई ये इस तस्वीर में अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं. इन चारों स्टार्स में से तीन ने संजू के पोस्टर को पकड़ा हुआ है और उस पर लिखा है- 'Sanju we with you'(संजू हम तुम्हारे साथ हैं).

इस तस्वीर पर ऋषि कपूर ने कैप्शन में लिखा है- 'धन्यवाद! ये लोग तब से फिल्म का प्रचार कर रहे थे!' दरअसल, ये थ्रोबैक फोटो उस समय की है जब साल 1993 में संजय दत्त ने टाडा अदालत में सरेंडर कि‍या था और फिर इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. इसी दौरान बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स संजय के सपोर्ट में उतरे थे.

 रणबीर की इच्छा- मुझे और आलिया को 'रालिया' कहकर बुलाएं

बता दें मुंबई मे 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों के केस में 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को आर्म्स ऐक्ट के तहत पांच साल की सजा सुनाई थी. इस सजा को काटने के बाद अब संजय जेल से रिहा हुए चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement