निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टलने पर बोले ऋषि कपूर- तारीख पे तारीख

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने निर्भया केस के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और सनी देओल की फिल्म दामिनी के डायलॉग को लिखा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, निर्भया केस. तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

निर्भया गैंगरेप केस में सोमवार को सभी चार दोषियों की फांसी तीसरी बार टल गई है. कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसे में जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, फांसी नहीं दी जा सकती.

इस मुद्दे पर आम देशवासियों के साथ ही सेलेब्स ने भी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और सनी देओल की फिल्म दामिनी के डायलॉग को लिखा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, निर्भया केस. तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख. दामिनी. ये बकवास है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस मामले में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा था कि ये सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है. आज लोगों के बीच संदेश जा रहा है कि हमारे देश में इंसाफ से ज्यादा मुजरिमों को सपोर्ट दिया जाता है. इससे स्पष्ट होता है कि हमारा सिस्टम भी दोषियों के बचाव के लिए है. उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट, पटियाला कोर्ट और सरकार से पूछना चाहिए कि सभी दोषियों को फांसी कब तक होगी. मैं हर रोज हारती हूं और फिर से खड़ी हो जाती हूं. आज एक बार फिर से हारी हूं.

दीपिका के साथ हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे ऋषि कपूर

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर एक हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे. साल 2015 में रिलीज हुई दि इंटर्न में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे कलाकार नजर आए थे वही दीपिका के साथ इस फिल्म में ऋषि कपूर नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक 70 साल के रिटायर्ड शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. ये व्यक्ति घर पर वक्त बिताने के बजाए काम करना चाहता है और एक ऑनलाइन फैशन वेबसाइट में सीनियर इंटर्न बन जाता है. दीपिका और ऋषि इससे पहले इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में साथ काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement