आलिया पर ऋषि बोले- मैंने मेरे चाचाओं ने मनपसंद शादी की, रणबीर को भी हक

आलिया भट्ट हाल ही में कई बार नीतू कपूर के साथ दिखीं हैं. ऋषि कपूर के इस बयान को रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा के रूप में भी लिया जा सकता है.

Advertisement
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

अनुज कुमार शुक्ला

  • मुंबई ,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच रिलेशनशिप की चर्चाएं हैं. इस बीच रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रणबीर जिसे चाहते हैं उससे शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार आलिया भट्ट को पसंद करता है.

मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि ने रणबीर और आलिया को लेकर बातें की. उन्होंने कहा, “रणबीर की अपनी लाइफ है. ये उनका विशेषाधिकार है कि वो जिसे चाहते हैं उससे शादी करें." उन्होंने यह भी कहा, “नीतू उसे (आलिया) पसंद करती हैं. मैं उसे पसंद करता हूं, रणबीर उसे पसंद करते हैं. समझे. वैसे भी मेरे चाचा शम्मी जी (शम्मी कपूर) और शशि जी (शशि कपूर) और मैंने खुद अपने जीवनसाथी चुने. रणबीर को भी चुनने का हक़ है." बता दें कि हाल ही में अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी "मुल्क" में सराहनीय भूमिका निभाने वाले ऋषि कपूर 4 सितंबर को 66 साल के हो गए.

Advertisement

कपूर खानदान के कई सदस्यों ने प्रेम विवाह किया है. ऋषि कपूर ने अपनी को-एक्ट्रेस नीतू कपूर से 1980 में शादी की थी. जबकि शशि कपूर ने जेनिफर, शम्मी कपूर ने गीता बाली और बाद में नीला देवी से शादी की थी.

पहले भी आलिया की तारीफ़ कर चुके हैं रणबीर

ऋषि कपूर इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट की तारीफ़ कर चुके हैं. उन्होंने हाइवे (2014) और राजी (2018) जैसी फिल्मों में आलिया के काम की जमकर तारीफ़ की थी. मिड डे से बातचीत में रणबीर की शादी को लेकर उन्होंने कहा था, "मैंने 27 की उम्र में शादी कर गृहस्थी बसा ली थी. रणबीर 35 के हैं. इसलिए उन्हें अपनी शादी के बारे में सोचना चाहिए. वो अपनी पसंद की किसी भी लड़की से शादी कर सकते हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं है. मैं मरने से पहले अपने नाती-पोतों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं."

Advertisement

बता दें कि आलिया और रणबीर इस वक्त "ब्रह्मास्त्र" में एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में रिलेशनशिप की चर्चाओं के बाद आलिया को रणबीर के माता-पिता के साथ कई बार देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement