मार्च में भारत नहीं लौटेंगे ऋषि कपूर, अभी ट्रीटमेंट जारी

एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं.  एक्टर इस महीने भारत वापस नहीं आ रहे हैं. खुद उन्होंने इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

एक्टर ऋषि कपूर इनदिनों अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि ऋषि इसी महीने अपना ट्रीटमेंट पूरा करके इंडिया वापस लौट रहे हैं. लेकिन अब खुद ऋषि कपूर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि ने अपने एक दोस्त को बताया था कि वह मार्च के अंत तक भारत लौट सकते हैं. हालांकि, जब अमेरिका में उनसे संपर्क किया गया तो, ऋषि ने अभी भारत लौटने बात से इंकार कर दिया.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के अनुसार, जब ऋषि से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उपचार के बाद वह ठीक हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुधरने में थोड़ा वक्त लग रहा है. ऋषि अभी लौटने की स्थिति में नहीं हैं. उनका उपचार धीरे-धीरे चल रहा है. जल्द ही उनके घर लौंटने की उम्मीदें हैं, लेकिन इस महीने के अंत तक वो वापस नहीं आ रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर चाहते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्दी से शादी के पवित्र बंधन में बंध जाए. इसलिए एक्टर का भारत आने के बाद सबसे पहला फोकस उनकी शादी होगी. ऐसी भी खबरें हैं कि रणबीर और आलिया की फैमिली साथ में पंडित से मिलने जाएंगे. वे रणबीर-आलिया की शादी के लिए शुभ मुहुर्त की तारीख तय करेंगे. अप्रैल में पंडित से मिलने की बातें सामने आ रही हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.  

Advertisement

बता दें कि रणबीर-आलिया को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है. फिल्मों की बात करें तो दोनों जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. बुधवार को फिल्म का ऑफिशियल लोगो रिलीज कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement