अमेरिका में इलाज करवाएंगे ऋष‍ि कपूर, फैन्स से की ये गुजारिश

ऋषि कपूर अपने परिवार के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए विदेश रवाना हो रहे हैं.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बॉलीवुड फिल्मों के बाद अपने विवादित ट्वीट से चर्चा में रहने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार चर्चा का विषय है उनका विदेश जाना. इसकी जानकारी अपने फैन्स को ऋष‍ि ने अलग अंदाज में दी.

ऋष‍ि ने अपने ट्वीट में लिखा है, "नमस्कार, मैं अपने काम से कुछ समय के लिए छुट्टी ले रहा हूं. मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहा हूं. मेरी अपने शुभचिंतकों से गुजारिश है कि चिंता न करें या बेकार के कयास न लगाएं. मुझे फिल्में करते हुए 45 साल से ज्यादा हो गए हैं. आपके प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्द वापस लौटूंगा."

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ऋष‍ि की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं है. वे अपनी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ शनिवार रात को अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

हाल ही में ऋष‍ि ने अपने बेटे रणबीर का 36 वां जन्मदिन मनाया है. रणबीर 36 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेरों बधाइयां मिली. उनकी मां नीतू कपूर ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया और एक फोटो शेयर की.

नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके और रणबीर के अलावा आलिया भट्ट और सोनी राजदान भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement