बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई में अचानक निधन हो गया. ऋषि कपूर के लिए कहा जाता था कि वो किरदार निभाते नहीं है बल्कि किरदार को जीते हैं. अपनी पहली फिल्म से लेकर अंत तक उनका हर किरदार अमर हो गया. ऋषि प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ में भी हिट थे.
ऋषि का बेटा रणबीर कपूर भी बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है. रणबीर कपूर ने भी कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट होने के बाद भी रणबीर और ऋषि के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर का कहना था कि रणबीर के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं और इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं.
रणबीर के साथ रिश्ते पर क्या बोले थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने कहा था, 'मेरे बचपन के मुताबिक रणबीर काफी वेल स्पोकन, वेल बिहेव्ड और एकदम साधारण हैं. रणबीर की इस प्रकार की परवरिश के लिए नीतू की तारीफ तो बनती है. मैं अपने पिता राज कपूर का सम्मान करता था और कोई खराब चीज उनके सामने नहीं करता था और रणबीर कपूर भी बिल्कुल ऐसा ही करता है.' ऋषि कपूर ने रणबीर के साथ खराब हुए अपने रिश्ते पर दुख भी जताया था.
दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
'बॉबी' के राजा से 'मुल्क' के मुराद अली तक, हर किरदार में यादगार ऋषि का अभिनय
मौत से 27 दिन पहले ऋषि कपूर ने किया था ये आखिरी ट्वीट, दिया खास संदेश
ऋषि कपूर ने कैंसर से भी लंबी लड़ाई लड़ी थी. हालांकि वह अभी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थे. ऋषि कपूर का शव अभी मुंबई के अस्पताल में भी है और यहां रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी पहुंची हैं. लॉकडाउन के चलते ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.
aajtak.in