रणबीर-रिद्धिमा ने साथ बैठकर किया पिता को याद, तेरहवीं की तस्वीर वायरल

ऋषि कपूर की तेरहवीं में रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर की साथ में प्रार्थना करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में दोनों भाई बहन काफी भावुक नजर आ रहे हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ते-लड़ते 30 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पूरे बॉलीवुड जगत के लिए उनका जाना एक बहुत बड़ा धक्का था. उनके साथ-साथ हिंदी सिनेमा का एक दौर जैसे इस दुनिया से विदा हो गया. उनकी तेरहवीं पर उनके परिवार ने घर पर ही पूजा का आयोजन किया जिसमें ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर, बेटी ऋद्धिमा कपूर साहनी, बेटा रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट शरीक हुईं.

Advertisement

इस प्रार्थना सभा में सभी ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें नम पलकों से याद किया. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में रणबीर और रिद्धिमा हाथ जोड़कर पूजा में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों काफी भावुक नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि जिस वक्त ऋषि कपूर का निधन हुआ तब रिद्धिमा मुंबई में नहीं थीं.

ऋषि कपूर के निधन की खबर पता लगने के बाद खास परमिशन लेकर रिद्धिमा दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुईं. हालांकि बावजूद इसके वह अपने पिता की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो सकीं. वजह ये थी कि ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता के निधन के चलते प्रसाशन भीड़ इकट्ठी होने को लेकर चिंतित था इसलिए अंतिम संस्कार जल्द से जल्द कराया गया.

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर मीम्स देखकर परेशान नहीं खुश होते हैं रामायण के सीता-लक्ष्मण

कहां है मालगुडी डेज का स्वामी? अग्निपथ में निभाया अमिताभ के बचपन का रोल

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

ऋषि कपूर की तेरहवीं की बात करें तो इस मौके पर रणबीर कपूर के साथ एक ही गाड़ी में आलिया भट्ट यहां पहुंचीं. उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. करिश्मा कपूर और अन्य तमाम दिग्गज अभिनेता भी इस प्रार्थना कार्यक्रम का हिस्सा बने. हालांकि बावजूद इन सारी चीजों के इस कार्यक्रम को बहुत सीमित और साधारण रखा गया था. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया जाता नजर आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement