Hundred में छाईं रिंकू राजगुरु, 14 साल की उम्र में दी थी सुपरहिट फिल्म सैराट

वेब सीरीज में रिंकू राजगुरु ने एक्टिंग के मामले में स्टार्स लारा दत्त और करण वाही को काफी पीछे छोड़ दिया है. हंड्रेड में रिंकू के कैरेक्टर का नाम नेत्रा पाटिल है. उनकी एक्टिंग वेब सीरीज में तारीफ के काबिल है.

Advertisement
रिंकू राजगुरु रिंकू राजगुरु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

लॉकडाउन में एक और वेब सीरीज आई हंड्रेड (Hundred) और इसकी खूब चर्चा हो रही है. वेब सीरीज की कहानी मसाले से भरपूर है तो एक्टिंग में रिंकू राजगुरु ने को-स्टार्स लारा दत्त और करण वाही को काफी पीछे छोड़ दिया है. लारा दत्ता ने भी शानदार कमबैक किया है लेकिन उनके अनुभव और रिंकू के अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि रिंकू ही सबसे आगे निकल गईं.

Advertisement

बता दें कि ये वही रिंकू हैं जिन्होंने 14 साल की उम्र में ही एक सुपरहिट फिल्म दी थी. रिंकू ने मराठी फिल्म सैराट में एक्टिंग की थी और फिल्म की नेशनल लेवल पर चर्चा हुई थी. बाद में उसका हिंदी में रीमेक बना था जिससे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था. उनके अपोजिट इशान खट्टर थे.

नेपोटिज्म पर बोले रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे, चाहते हैं बिग बॉस में जाना

Hundred रिव्यू: लारा दत्ता-रिंकू राजगुरु की दमदार एक्टिंग, करण वाही ने किया सरप्राइज

सैराट के बाद चल निकला करियर

पहली ही फिल्म में भारी सफलता के बाद रिंकू का एक्टिंग करियर चल निकला. जिस वक्त वे सैराट कर रही थीं उस समय स्कूल की पढ़ाई भी पूरी कर रही थीं. सैराट फिल्म 2016 में आई थी. इसके बाद रिंकू ने दसवीं की परीक्षा दी थी और 2017 में जब रिजल्ट निकला था तो उन्होंने 66.4% नंबर हासिल किए थे. 2013 में उनकी मुलाकात सैराट के डाटरेक्टर नागराज मंजुले से हुई थी जिन्होंने उन्हें ऑडिशन के लिए आने के लिए कहा था. सैराट इतनी कामयाब रही कि उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement

यही फिल्म जब कन्नड़ में बनी तो उसमें भी लीड रोल रिंकू राजगुरु ने ही किया था.

हिंदी फिल्मों की बात करें तो वो झुंड नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. बता दें कि हंड्रेड में रिंकू के कैरेक्टर का नाम नेत्रा पाटिल है. उनकी एक्टिंग वेब सीरीज में तारीफ के काबिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement