Hundred रिव्यू: लारा दत्ता-रिंकू राजगुरु की दमदार एक्टिंग, करण वाही ने किया सरप्राइज

क्या लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु की ये दिलचस्प जोड़ी लोगों को एंटरटेन कर पाएगी या नहीं, चलिए जानते हैं रुची नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर के निर्देशन में वेब सीरीज हंड्रेड कैसी बनी है.

Advertisement
लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
फिल्म:Hundred
3/5
  • कलाकार :
  • निर्देशक :Ruchi Narain, Ashutosh Shah, Tahir Shabbir

लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब, मीडिया की नजरों से भी दूर और अब सीधे लारा दत्ता ने डिजिटल डेब्यू कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. इस समय उनकी नई वेब सीरीज हंड्रेड डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है. इस सीरीज में सैराट फिल्म से जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली रिंकू राजगुरु ने भी काम किया है. अब क्या इन दोनों की ये दिलचस्प जोड़ी लोगों को एंटरटेन कर पाएगी या नहीं, चलिए जानते हैं रुची नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर के निर्देशन में वेब सीरीज हंड्रेड कैसी बनी है.

Advertisement

कहानी

अगर आपको भी कहा जाए कि आपकी जिंदगी में अब बस 100 दिन रह गए हैं, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे? आप मायूस और परेशान हो जाएंगे या अपनी जिंदगी में वो सब करना चाहेंगे जो आपने अभी तक नहीं किया. कुछ ऐसी ही है मुंबई की नेत्रा पाटेल (रिंकू राजगुरु) की कहानी, जो एक सेंसस ऑफिस में काम करती है. अब वैसे तो उसकी जिंदगी ठीक ही चल रही है, वो अपनी कमाई से परिवार का ध्यान भी रख रही है और अपनी जरूरतों को भी पूरा कर रही है. लेकिन इस सीदी-साधी जिंदगी में ट्विस्ट लेकर आता है एक ब्रेन ट्यूमर. जी हां, नेत्रा को एक दिन पता चलता है कि उसे ब्रेन ट्यूमर है और वो 100 दिन में मरने वाली है. अब जो नेत्रा अभी तक एक नॉर्मल लाइफ जी रही थी, उसे महसूस होने लगता है उसे अभी स्विट्जरलैंड घूमने भी जाना है, उसे वो हर चीज करनी है जिससे उसकी जिंदगी थोड़ी रोमांचक बन जाए.

Advertisement

Mrs. Serial Killer Review: क्राइम पेट्रोल के डायलॉग्स, ढीला स्क्रीनप्ले, जैकलीन की नई फिल्म में नहीं है दम

ऋषि कपूर को दामाद ने दी अंतिम विदाई, लिखा- अलविदा कह पाना मुश्किल

यही से एंट्री होती है एसीपी सौम्या शुक्ला (लारा दत्ता) की, जिसकी जिंदगी भी ज्यादा एक्साइटिंग नहीं है. वो करना तो बहुत कुछ चाहती है लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट में महिलाओं के प्रति भेदभाव वाले रवैये के चलते कुछ कर नहीं पाती. उसे हर बड़ा केस सुलझाना है लेकिन असल में वो या तो किसी नेता के लिए चौकीदारी कर रही होती है, या अमिताभ बच्चन के घर के बाहर भीड़ को संभालने का काम. सौम्या का पति डीसीपी प्रवीन नॉरकोटिक्स डिपार्टमेंट में काम करता है लेकिन कभी भी अपनी पत्नी को सपोर्ट नहीं करता. उसे एक तरफ तो अपनी पत्नी की चिंता सताती है तो वहीं दूसरी तरफ करियर में उसके आगे निकल जाने का डर.

इस सब के बीच एसीपी सौम्या शुक्ला को खबर मिलती है कि मुंबई में बड़े स्केल पर मानव अंगों की तस्करी का काम चल रहा है. वो इस रैकेट का भंडाफोड़ करना चाहती है. यही से सौम्या और नेत्रा की जिंदगी एक दूसरे से टकराती है और शुरू हो जाता है एक अलग ही खेल. सौम्या नेत्रा का इस्तेमाल कर इस रैकेट का भंडाफोड़ करने की सोचती है. वो अपने डिपार्टमेंट को बिना बताए इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाना चाहती है.

Advertisement

कहानी में आपको पता चलेगा कि असल में नेत्रा पाटेल एसीपी सौम्या शुक्ला की जिंदगी में वो चाबी बन जाती है जिसके जरिए हर मुश्किल केस को आसानी से सुलझाया जा सकता है. नेत्रा हर केस में सौम्या की मदद भी करती है और अपने हर उस सपने को पूरा करने की कोशिश भी जो वो मरने से पहले करना चाहती है.

तो क्या नेत्रा का इस्तेमाल कर एसीपी सौम्या शुक्ला पुलिस डिपार्टमेंट में वो इज्जत कमा पाएगी जो वो लंबे समय से चाहती है? क्या उसके साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो जाएगा? कहां तक जाएगी नेत्रा और सौम्या की ये अनोखी दोस्ती? 100 दिन बाद नेत्रा पाटेल के साथ क्या होगा? हर इस सवाल और कई किरदारों से आप होंगे रूबरू जब देखेंगे वेब सीरीज हंड्रेड.

हंड्रेड एक ऐसी वेब सीरीज है जो अपनी स्टोरी से ज्यादा अपने किरदारों पर फोकस करती है. इस सीरीज में हर किरदार की अपनी एक कहानी है, अपना एक संघर्ष है. इसके चलते स्टोरी कहीं पीछे छूट जाती है और कैरेक्टर हावी हो जाते हैं. इस वेब सीरीज के लिए अगर आप उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि आपको कुछ नया परोसा जाएगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है. ये एक सिंपल क्राइम स्टोरी है जिसमें हर किरदार बस अलग-अलग फ्लेवर एड करने का काम करता है.

Advertisement

एक्टिंग

हंड्रेड वेब सीरीज की एक औसत कहानी को भी देखने लायक बना दिया इसकी बेमिसाल स्टारकास्ट ने. इस वेब सीरीज में ताकत इसके वो कलाकार हैं जिन्होंने अपने काम से काफी इंप्रेस किया है. किरदार चाहे बड़ा हो या छोटा, हर कोई अपनी छाप छोड़ता दिखा है. सबसे पहले बात लारा दत्ता की ही कर लेनी चाहिए जिन्होंने लंबे टाइम बाद एक्टिंग की दुनिया में फिर कदम रखा है. बतौर एक पुलिस कॉप लारा दत्ता कमाल लगी हैं. एसीपी सौम्या का कुछ कर गुजरने का जज्बा उन्होंने सही अंदाज में दर्शकों के बीच पेश किया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी शानदार कही जाएगी.

अब इस क्राइम सीरीज में मनोरंजन का तड़का लगाया है रिंकू राजगुरु ने जिन्होंने नेत्रा पाटेल के रूप में सभी को हंसने पर मजबूर किया है. अब वैसे अगर पता चले कि कोई 100 दिन में मरने वाला है, तो आप उसे सहानुभूति की नजरों से देखेंगे. लेकिन नेत्रा पाटेल आपको एक बार भी ऐसा महसूस नहीं होने देती. यही इस किरदार की खासियत भी है. रिंकू के कैरेक्टर के साथ एक फन एलिमेंट देखने को मिलता है जो पूरी सीरीज के दौरान बरकरार रहता है.

हंड्रेड में सरप्राइज एलिमेंट के रूप में जुड़े हैं करण वाही जो आरजे मैडी का रोल प्ले कर रहे हैं. करण ने इस सीरीज में काम कर अपनी चॉकलेट बॉय वाली इमेज को पूरी तरह तोड़ दिया है. उनके लहजे से लेकर स्टाइल तक सब कुछ हैरान करता है पर पसंद भी आता है. इस सीरीज में सुधांशु पांडे, परमीत सेठी, राजीव सिद्धार्थ ने सह-कलाकार के रूप में बढ़िया योगदान दिया है. सीरीज में आपको कहानी इंट्रेस्टिंग लगे या ना लगे लेकिन इन सभी की परफॉर्मेंस जरूर आपको बांधकर रखेगी.

Advertisement

डायरेक्शन

हंड्रेड को रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर के डायरेक्शन में बनाया गया है. हंड्रेड का स्क्रीनप्ले कमजोर तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इसे ज्यादा लंबा जरूर खींच दिया गया है. कहानी में आपको रिपीटेशन भी महसूस होगी और कई चीजें बेफिजूल होती भी दिखेंगी. इस सब के बीच दो पहलुओं पर ये वेब सीरीज खरी उतरती है. एक तो हर किरदार को डेवलप होने की स्पेस दी गई है. दूसरी तरफ डायलॉग भी दमदार लगे हैं. हंड्रेड का क्लाइमेक्स थोड़ा कमजोर रह गया है, जितने ट्विस्ट एंड टर्न्स आपको हर एपिसोड में देखने को मिलते हैं, उसके लिहाज से सीरीज का क्लाइमेक्स फीका लगता है. कुछ ऐसा जिसे देख आप हैरान रह जाए या कोई सस्पेंस एलिमेंट हंड्रेड में मिसिंग रहा है.

देखें या ना देखें?

लॉकडाउन के बीच जब आपको भी अपना टाइम काटना मुश्किल साबित हो रहा है, ऐसे समय में लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु की जोड़ी आपके चेहरे पर मुस्कान तो जरूर ले ही आएगी. हंड्रेड के कलाकारों की लाजवाब एक्टिंग के लिए ये सीरीज एक बार जरूर देखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement