रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. इन दिनों दोनों न्यूयॉर्क में फैमिली के साथ टाइम बिता रहे हैं. दोनों ने साथ में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब आलिया भट्ट को रणबीर की फैमिली क्रू में शामिल कर लिया गया है. नीतू कपूर और ऋषि कपूर भी आलिया काफी पसंद करते हैं.
हाल ही में रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की है. फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा- 'The Crew'. इस तस्वीर में रणबीर, रिद्धिमा, नीतू आलिया और बाकी फैमिली मैंबर नजर आ रहे हैं.
बता दें कि आलिया-रणबीर ने एक दूसरे के पारिवारिक इवेंट्स में हिस्सा लेना भी शुरू कर दिया है. जहां रणबीर कपूर कई बार आलिया के घर पर नजर आ चुके हैं वहीं आलिया भी रणबीर के परिवार के इवेंट्स में शिरकत करती देखी गई हैं.
दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो आलिया और रणबीर की फिल्म एक एक्शन ड्रामा मूवी होगी. ये अयान मुखर्जी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. फिल्म साल के अंत में 20 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसा पहली बार है जब आलिया और रणबीर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन भागों में बनने वाली है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका हैं. रणबीर के साथ रिलेशनशिप की खबरों की वजह से भी इस पर लोगों की नजरें हैं.
aajtak.in