फुकरे की भोली पंजाबन अब बनेगी पारो

फुकरे की सफलता का जश्‍न मना रहीं रिचा चड्ढा अपनी आगामी फिल्म 'दासदेव' में पारो के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
रिचा चड्ढा रिचा चड्ढा

पूजा बजाज

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

फुकरे की सफलता का जश्‍न मना रहीं रिचा चड्ढा अपनी आगामी फिल्म 'दासदेव' में पारो के किरदार में नजर आएंगी. ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस चरित्र को कई बार फिल्मों में अलग-अलग लोगों द्वारा निभाया गया है लेकिन इसमें कुछ ऐसा है, जिसे निभाने के दौरान मुझे भी मजा आ रहा है.

रिचा चड्ढा को जानते भी नहीं शाहिद कपूर!

Advertisement

रिचा ने आगे बातचीत में बताया कि मुझे पारो के किरदार से प्यार है. शहर के सभी पुरुषों को उससे अपने-अपने तरीके से प्यार है. उन सभी का अपना तरीका है और वह इससे परेशान नहीं होती है. वह देव से प्यार करती है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश की समकालीन राजनीति पर आधारित है, जिसे मैं काफी पसंद करती हूं.

रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, फरहान बोले ये हर जगह मौजूद

फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं. इससे पहले फिल्म का शीर्षक 'और देवदास' था. सुधीर मिश्रा के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने  कहा कि मुझे लगता है कि हर कलाकार को एक बार सुधीर मिश्रा के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि आप उनसे बहुत-कुछ सीख सकते हैं.

अापको बता दें कि पिछले दिनों फुकरे रिटर्न्स की भोली पंजाबन रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था. जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्‍होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं. मैं जानती हूं, इंडस्‍ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement