एयरलाइन की इस हरकत पर भड़की 'भोली पंजाबन'

फुकरे रिटर्न्स की एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का गुस्सा इंडियन एयरलाइन्स पर फूट पड़ा है. मामला बिना कोई जानकारी दिए फ्लाइट कैंसल होने का बताया जा रहा है.

Advertisement
रिचा चड्ढा रिचा चड्ढा

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

इनदिनों फिल्म फुकरे रिटर्न्स के लिए वाहवाही बंटोर रहीं एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर इंडियन एयरलाइन्स पर अपना गुबार निकाला है. जानें क्या है पूरा मामला:

दरअसल रिचा चड्ढा को चंडीगढ़ से मुंबई आना था. रिचा की फ्लाइट का समय साढ़े तीन बजे का और मुंबई में शाम 8 बजे उन्हें फुकरे रिटन्स की सक्सेस पार्टी में शामिल होना था. अचानक रिचा को पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है. रिचा चड्ढा ने ट्वीट कर एयरइंडिया से कहा- सुने एयरइंडिया, मुझे चंड़ीगढ़ से मुंबई के लिए कि‍सी भी तर‍ह बाहर निकालें. आपने मेरी 3.30 दोपहर की फ्लाइट कैंसि‍ल कर दी. मुझे फुकरे रिटर्न्स की सक्सेस पार्टी अटेंड करनी थी.

Advertisement

आमिर खान के बाद अब रिचा चड्‌ढा हुईं स्वाइन फ्लू की शिकार

रिचा के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने जवाबी ट्वीट में रिचा से माफी मांगते हुए उनके चंडीगढ़ ऑफिस में संपर्क करने को कहा और एयरलाइन का कस्टमर केयर नंबर भी दे दिया.

इसके बाद रिचा का गुस्सा जैसे सांतवे आसमान पर चड़ गया. उन्होंने फिर ट्वीट किया और कहा, अगर आप वाकई शर्मिंदा हैं तो मेरे लिए एक चार्टर मुहैया करवाइए.रिचा ने आगे कहा कि क्या आप किसी की फ्लाइट कैंसल होने पर उन्हें इत्तेला करने का ख्याल भी नहीं रख सकते.

रिचा चड्ढा टीवी की बहू बनने को तैयार, लेकिन इंतजार है पति का

एयर इंडिया पर भड़की रिचा ने इन ट्वीट्स पर एक फैन ने चुटकी भी ली. उन्होंने लिखा, एयर‍ इंडिया के ऑफिशि‍यल्स ने शायद अभी रिचा का फुकरे रिटर्न्स में भोली पंजाबन का अवतार नहीं देखा है, नहीं तो वो जल्द ही उनके लिए नई फ्लाइट का इंतजाम कर देते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement