इनदिनों फिल्म फुकरे रिटर्न्स के लिए वाहवाही बंटोर रहीं एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर इंडियन एयरलाइन्स पर अपना गुबार निकाला है. जानें क्या है पूरा मामला:
दरअसल रिचा चड्ढा को चंडीगढ़ से मुंबई आना था. रिचा की फ्लाइट का समय साढ़े तीन बजे का और मुंबई में शाम 8 बजे उन्हें फुकरे रिटन्स की सक्सेस पार्टी में शामिल होना था. अचानक रिचा को पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है. रिचा चड्ढा ने ट्वीट कर एयरइंडिया से कहा- सुने एयरइंडिया, मुझे चंड़ीगढ़ से मुंबई के लिए किसी भी तरह बाहर निकालें. आपने मेरी 3.30 दोपहर की फ्लाइट कैंसिल कर दी. मुझे फुकरे रिटर्न्स की सक्सेस पार्टी अटेंड करनी थी.
आमिर खान के बाद अब रिचा चड्ढा हुईं स्वाइन फ्लू की शिकार
रिचा के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने जवाबी ट्वीट में रिचा से माफी मांगते हुए उनके चंडीगढ़ ऑफिस में संपर्क करने को कहा और एयरलाइन का कस्टमर केयर नंबर भी दे दिया.
रिचा चड्ढा टीवी की बहू बनने को तैयार, लेकिन इंतजार है पति का
एयर इंडिया पर भड़की रिचा ने इन ट्वीट्स पर एक फैन ने चुटकी भी ली. उन्होंने लिखा, एयर इंडिया के ऑफिशियल्स ने शायद अभी रिचा का फुकरे रिटर्न्स में भोली पंजाबन का अवतार नहीं देखा है, नहीं तो वो जल्द ही उनके लिए नई फ्लाइट का इंतजाम कर देते.
पूजा बजाज