Rekha shocking reaction अमिताभ बच्चन संग रेखा के रोमांस की खबरें सालों पहले चर्चा में रहीं. दोनों स्टार्स जिंदगी में आगे बढ़ते हुए नए मुकाम पर आ गए लेकिन आज भी जब दोनों सेलेब्स किसी इवेंट में टकराते हैं तो उनके रोमांटिक रिश्ते की चर्चा एक बार फिर होने लगती है. हालांकि दोनों स्टार्स पूरी कोशिश करते हैं कि एक-दूसरे के सामने नहीं आएं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर हुआ, लेकिन रेखा का रिएक्शन देखकर सभी हैरान रह गए.
दरअसल, साल 2019 के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर रेखा ग्लैमरस अवतार में ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. इवेंट में मीडिया और फोटोग्राफर्स से मिलने के दौरान रेखा खुशनुमा अंदाज में दिखीं. लेकिन जब रेखा को कैलेंडर की फोटोज के साथ पोज देने को कहा गया तो उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा, रुकिए पहले देख तो लूं तस्वीरें किसकी हैं. रेखा जैसे ही मुड़ी उन्हें अमिताभ बच्चन की तस्वीर नजर आई और ये देखते ही वो वहां से फौरन हट गईं. रेखा का ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. रेखा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर सिने जगत के कई मशहूर सितारे पहुंचे. इनमें रेखा, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन नजर आए. डब्बू रत्नानी हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं.
aajtak.in