रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान पर पंजाब में FIR, ये हैं आरोप

तीनों पर आरोप है कि इन्होंने एक प्राइवेट वेब और यूट्यूब चैनल के लिए बनाए गए एक कॉमेडी प्रोग्राम में ईसाई धर्म के शब्द का प्रयोग किया गया है.

Advertisement
रवीना टंडन-फराह खान रवीना टंडन-फराह खान

सतेंदर चौहान

  • अमृतसर,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान, कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस रवीना टंडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इन सभी के खिलाफ पंजाब के अमृतसर में शिकायत दर्ज करवाई गई है. फराह, भारत और रवीना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है.

तीनों पर आरोप है कि इन्होंने एक प्राइवेट वेब और यूट्यूब चैनल के लिए बनाए गए एक कॉमेडी प्रोग्राम में ईसाई धर्म के शब्द का प्रयोग किया है. शिकायत में कहा गया है कि ईसाई धर्म में इस्तेमाल होने वाले शब्द का इन तीनों ने प्रोग्राम में इस्तेमाल किया है और यह सीधा धर्म का अपमान है. इसके खिलाफ अमृतसर के अजनाला में ईसाई धर्म से जुड़े लोगों की तरफ से क्रिसमस के दिन प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद वीडियो की जांच करने पर पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है.

Advertisement

क्यों हुई FIR दर्ज?

फिल्मी हस्तियों के खिलाफ ये केस अमृतसर के अजनाला में दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 295-A के तहत ये केस दर्ज किया है. FIR आज यानी 25 दिसंबर को शाम 8:55 बजे दर्ज की गई है. पहले पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की.

हालांकि इस मामले की आगे की कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन धार्मिक भावनाएं भड़काने के चलते एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement