बिग बॉस फेम रश्म‍ि देसाई का मेकओवर, शॉर्ट हेयर और साड़ी में दिखीं स्टनिंग

रश्म‍ि देसाई ने बलराज स्याल के साड़ी चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक शानदार फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में रश्म‍ि शॉर्ट हेयर में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisement
रश्म‍ि देसाई रश्म‍ि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर साड़ी चैलेंज काफी वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में आम जनता से लेकर सेलेब्स तक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर कर इस मजेदार चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं. बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और अपनी एक मेकओवर फोटो साझा की है.

Advertisement

मुझसे शादी करोगे कंटेस्टेंट बलराज स्याल ने रश्म‍ि देसाई को यह साड़ी चैलेंज दिया था. इस चैलेंज को स्वीकारते हुए रश्म‍ि ने अपनी एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की है जिसमें वे फुल मेकओवर में नजर आ रही हैं. दरअसल इस तस्वीर में रश्म‍ि पिंक साड़ी और शॉर्ट हेयर में बिल्कुल अलग दिखाई दे रही हैं. या यूं कहें कि लंबे समय बाद एक बार फिर रश्म‍ि का स्टाइल‍िश अंदाज देखने को मिला है.

देख भाई देख को बेटों संग नहीं देखेंगी उर्वशी ढोलकिया, ये है वजह

फोटो साझा करते हुए उन्होंने ने लिखा- 'चुनौती आसान नहीं थी लेकिन फैंस को मेरा धन्यवाद'. बलराज स्याल ने भी रश्म‍ि की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में री-पोस्ट किया. हाल ही में रश्म‍ि ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी. इसमें एक फोटो उनके पहले शो की है वहीं दूसरी फोटो उनके भाई की शादी की. इन दोनों तस्वीरों में रश्म‍ि देसाई साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Advertisement

बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, जानिए क्यों डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन

बिग बॉस के बाद इस शो में आ रही हैं नजर

बिग बॉस 13 के बाद रश्म‍ि ने काफी समय अपनी फैमिली के साथ बिताया. अब इस क्वारनटीन में भी वे अपने परिवार के साथ वक्त बिताकर अपने रिश्तों को मजबूत कर रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्म‍ि अभी नागिन 4 में शलाखा के रोल में देखी जा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement